मॉस्को। इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की तुर्की पर 3-0 से जबरदस्त जीत के साथ शुक्रवार को यूरो 2020 का शानदार आगाज हुआ। इस दौरान मेजबान इटली ( Italy) ने गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड भी बनाया। तुर्की के गोलकीपर उगुरकन काकिर की जबरदस्त गोलकीपिंंग की बदौलत दोनों टीमों के बीच पहला हाफ ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
टूर्नामेंट का पहला गोल 53वें मिनट में आया, जब तुर्की (Turkey) के डिफेंडर मेरिह डेमिराल ने खुद ही अपने गोलपोस्ट में गोल कर दिया। इसके बाद इटली के स्ट्राइकर सिरो इमोबिले (Ciro Immobile) ने 66वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। फिर लोरेंजो इंसिग्ने ने 79वें मिनट में एक और गोल कर टीम को जीत दिलाई।
इटली की राजधानी रोम (Rome)स्टैडियो ओलिम्पिको स्टेडियम में 16 हजार प्रशंसकों की मौजूदगी में हुआ यह मैच यूरो कप में इटली (Italy)का सर्वोच्च स्कोर गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved