डेस्क: पंजाब पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. अमृतसर के बाद जालंधर में ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपी और पुलिस के बीच सुबह मुठभेड़ हुई, इस दौरान आरोपी ज़ख़्मी हो गया. आरोपी ने जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड से हमला किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस को हथियार और गोलियां मिली है.
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि बीते दिन रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में हमने एक बदमाश गिरफ्तार किया था. वारदात के लिए आरोपी को 25 हजार रुपये दिए गए थे. पूछताछ में आरोपी माना कि उसने ही ग्रेनेड फेंका था.
मंगलवार सुबह पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर आई तो आरोपी ने वेपन हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी उसमें जख्मी हो गया. आरोपी के दाहिने पैर पर गोली लगी है. दो गोलियां चलाई गई, जिसमें एक गोली बदमाश ने चलाई. दूसरी गोली पुलिस पुलिस की तरफ से चलाई गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved