img-fluid

अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तलाशी ली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की

November 16, 2024


अमरावती । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की अमरावती में (Congress MP Rahul Gandhi’s Helicopter in Amravati) चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तलाशी ली (Election Commission Officials Searched) । राहुल गांधी महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।

चुनाव आयोग की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कई लोगों को राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है। साथ ही इस वीडियो में राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के पास ही खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद ही राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से दूर जा पार्टी नेताओं से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने गए राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा जिले में फंसा रहा। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को एटीएस ने उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी, जिससे वह करीब आधे घंटे तक हेलीपैड पर खड़ा रहा।

क्लीयरेंस न मिलने का ठीकरा कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गई थी। राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा के बेलबड्डा में फंसा हुआ था। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे पार्टी की गलत नीति करार दिया था।

गौरतलब है कि हाल ही में उद्धव ठाकरे का चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा बैग चेक किया गया था। जिसकी विपक्षी पार्टियों ने निंदा की थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसे विपक्ष ने जानबूझकर ध्यान भटकाने की रणनीति करार दी थी।

Share:

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को अपना समर्थन दिया एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने

Sat Nov 16 , 2024
मुंबई । एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Akbaruddin Owaisi) ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण (Maratha Reservation in Maharashtra) को अपना समर्थन दिया (Supported) । यहां उन्होंने एक चुनावी रैली में तेलंगाना की तर्ज पर मुस्लिम आरक्षण लागू करने की मांग भी उठाई। एआईएमआईएम (‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’) के नेता ने कहा,“महाराष्ट्र में मराठा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved