नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक (Delhi AAP MLA) अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) से जुड़े कई ठिकानों पर (On Several Locations Linked to) तलाशी ली (Searched) ।
ईडी के एक सूत्र ने मंगलवार को पुष्टि की कि एजेंसी के अधिकारी खान से जुड़े परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। सूत्र ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई वक्फ बोर्ड मामले के संबंध में थी। हालांकि, अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। ईडी की यह कार्रवाई सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी द्वारा वक्फ बोर्ड में मामला दर्ज करने के बाद हुई है।
एसीबी ने पिछले साल सितंबर में दक्षिणी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक खान को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई ईडी द्वारा कथित शराब घोटाला मामले में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पिछले बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved