नई दिल्ली (New Delhi)। हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन (Hypertension) आज के समय की एक आम समस्या में से एक है. हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) होने पर नसों की दीवारों पर रक्त का दबाव बढ़ जाता है. अगर समय रहते इसपर ध्यान न दिया जाए तो ये समस्या परेशानी का सबब बन सकती है.
आपको बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर के आम करणों में से खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट भी है. इससे हार्ट संबंधी समस्या बढ़ सकती है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट से नमक को कम कर देना चाहिए. क्योंकि नमक का ज्यादा सेवन इस समस्या को बढ़ा सकता है.
2. दही-
दही का रोजाना सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. दही हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकती है. अगर आप हाई बीपी के मरीज हैं तो आप लो फैट दही को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
3. कीवी-
कीवी को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. रोजाना कीवी के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, कीवी का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद मिल सकती है.
4. लहसुन-
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को लहसुन को अपनी डाइट में जरूर शामिल कना चाहिए. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने और हाई बीपी को मैनेज करने में मददगार है. आप सुबह खाली पेट कच्ची लहसुन का सेवन कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved