• img-fluid

    नशे में धुत 101 किलो की पत्नी पति के ऊपर बैठ गई, ले ली जान

  • May 20, 2021

    पति पत्‍नी के बीच लड़ाई-झगडे तो होते ही रहते हैं, लेकिन कई बार झगडे काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं इसके अंजाम के बारे में कोई सोचता भी नहीं है। ऐसी ही एक दुर्घटना हुई रूस के Novokuznetsk शहर में रहने वाले कपल के साथ हुआ है। इस कपल (Couple) के बीच झगड़ा हो रहा था। लड़ाई के बीच में ही अपने पति से माफ़ी मंगवाने के लिए 101बजनी महिला उसके मुंह पर बैठ गई, लेकिन पति इस कारण से सांस नहीं ले पाया और उसकी मौत हो गई। जब थोड़ी देर के लिए उसके पति ने रिस्पॉन्स (response) देना बंद कर दिया तब महिला उसके मुंह से उठी, लेकिन तब तक पति ही दुनिया से उठ चुका था।

    दोनों की बेटी उस समय मौजूद थी, वह दौड़कर एक पड़ोसी को बुलाकर लाई, लेकिन तब पति की मौत हो चुकी थी। थोड़ी देर बाद महिला को पता चला कि वाकई में उसके पति की मौत हो चुकी है. जैसे ही पड़ोसियों को इस मामले की खबर लगी, तो महिला के घर लोगों का जमावड़ा लग गया।



    महिला ने कहा कि वह पति को मारना नहीं चाहती थी, वह बहुत बोल रहा था इसलिए उसे शांत करना चाह रही रही थी. और उसका मुंह बंद करने के लिए उसके मुंह पर बैठ गई थी. हालांकि पहले महिला सच नहीं बता रही थी लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

    रिपोर्ट में स्थानीय सूचनाओं के आधार पर बताया गया है कि महिला पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि यह अपने आप में काफी अजीब मामला है क्योंकि महिला यह कह रही है कि उसका मकसद अपनी पति का मर्डर करना नहीं था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

    Share:

    हर रोज 40 हजार के इंजेक्शन, ब्लैक फंगस में एक आंख गंवाई, दूसरी को बचाने की कोशिश

    Thu May 20 , 2021
    इंजेक्शन खर्च के अलावा अस्पताल के दूसरे खर्च अलग, तीन सफ्ताह तक चलेगा इलाज इंदौर, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया। ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इलाज का निजी अस्पताल (Private Hospital) का खर्च सुनकर मध्यमवर्गीय परिवार वाले चौंक जाएंगे, इससे जुझ रहे एक बैंककर्मी की एक आंख तो चली गई, लेकिन दूसरी आंख बचाने के लिए हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved