इंदौर। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मंदिरों को निशाना बनाकर दान पेटी व आभूषण पर हाथ साफ कर रहे हैं, जिसको लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है।
बजरंग दल ने इसका विरोध करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) को चेतावनी भी दी है। सूत्रों के अनुसार सांवेर में विश्व प्रसिद्ध उल्टे हनुमान मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए आभूषण व दान पेटी ले उड़े। इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ था कि कल तराना के हनुमान मंदिर में भी चोरों ने दान पेटी उड़ाने के साथ ही ढोलक और ड्रम सहित अन्य सामान की तोडफ़ोड़ कर डाली।
अधिकारियों ने आक्रोशित जनता को दी समझाइश
मामला गरमाने पर तहसीलदार तपिश पांडे (Tehsildar Tapish Pandey) सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इधर, बजरंग दल के अखाड़ा प्रमुख राजा दरबार (Bajrang Dal’s arena chief Raja Darbar) सहित अन्य पदाधिकारी घटना का विरोध करते हुए प्रशासनिक अफसरों से बातचीत कर चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन व पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मंदिर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा रुख अख्तियार नहीं किया तो विरोध और तेज किया जाएगा।
4 बार चोरी…गणेश मंदिर को भी नहीं छोड़ा
चोरों ने उल्टे हनुमान मंदिर में अभी 2 माह पहले भी चोरी की थी। 1 साल के अंतराल में इस मंदिर में तीन बार चोरी हो चुकी है। यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। एक बार तो सीसीटीवी कैमरे भी चोर ले उड़े थे। 2 माह पहले सांवेर में स्थित गणेश मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए दान पेटी ले उड़े थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved