• img-fluid

    डोनाल्ड ट्रंप के दोनों बेटे भारत में ट्रंप टावर परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

  • November 10, 2024

    मुंबई । त्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता (Kalpesh Mehta) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका (America) के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (son Donald Trump Jr.) और एरिक ट्रंप (Eric Trump) अगले साल की शुरुआत में भारत (India) आएंगे और ट्रंप टावर परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मेहता ने बताया कि इन परियोजनाएं का शुभारंभ मार्च और जून के बीच होगा।

    अमेरिका से ज्यादा भारत में होंगे ट्रंप टावर
    कल्पेश मेहता ने ट्रंप समूह के भारत में रियल एस्टेट साझेदार हैं। उन्होंने बताया कि ट्रंप समूह के भारत में छह और ट्रंप टावर मुंबई, पुणे, गुरुग्राम, बंगलूरू, हैदराबाद और नोएडा में होंगे। वर्तमान में चार ट्रंप टावर मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में स्थिति हैं। इन छह नए ट्रंप टावर के साथ सबसे अधिक संख्या में ट्रंप टावर भारत में होंगे, यह संख्या अमेरिका से भी ज्यादा होगी।

    ट्रंप के बेटों से कैसे हुई कल्पेश की मुलाकात
    मेहता ने बताया, जब मैं अमेरिका में व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस में पढ़ाई करता था। ट्रंप के बेटे मुझसे छोटे थे। एक प्रोफेसर जो मेरे मेंटर थे, वह उनके भी मेंटर थे। उसी प्रोफेसर ने मुझे ट्रंप के बेटों से मिलवाया और हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई। डोनाल्ड ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। वह दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। मेहता ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में एक कॉकटेल पार्टी में समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जब ट्रंप का रियल एस्टेट कारोबार भारत में आया था। उन्होंने बताया कि अमेरिका के बाहर ट्रंप टावर की सबसे बड़ी संख्या भारत में है। छह और ट्रंप टावर के साथ भारत पास इन टावर की सबसे बड़ी संख्या होगी।


    दोगुनी हो गई परियोजना में प्रति यूनिट की कीमत
    इन छह नई परियोजनाओं में त्रिबेका की साझेदारी होगी और यह एक स्थानीय साझेदार के साथ साझेदारी करेगा। मेहता ने कहा, जमीन स्थानीय साझेदार की होगी, जबकि डिजाइन, उत्पाद की विशिष्टताएं और ग्राहक सेवा त्रिबेका देखेगा। गुरुग्राम में पहले से शुरू की गई परियोजना में प्रति यूनिट की कीमत अब प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले दोगुनी हो गई है।

    ‘सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर लग्जरी रियल एस्टेट’
    गुरुग्राम परियोजना में प्रति यूनिट की कीमत पिछले तीन वर्षों में करीब दोगुनी हो गई। प्रति वर्ग फीट कीमत 15,500-15,000 रुपये थी, जो अब बढ़कर 33,000 रुपये हो गई है। पूरा यूनिट अब 6-11 करोड़ रुपये से बढ़कर 11-24 करोड़ रुपये का हो गया है। उन्होंने कहा, भारत में लग्जरी रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है और मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि भारत में लग्जरी रियल एस्टेट अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।

    Share:

    कंगना रनौत की नानी का निधन, शेयर किया भावुक पोस्‍ट, लिखा- वो हमारे DNA में जिंदा रहेंगी

    Sun Nov 10 , 2024
    मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) की नानी इंद्राणी ठाकुर (Nani Indrani Thakur) का निधन (passes away) हो गया है. इस दुखद घटना में उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी नानी 100 साल से भी ऊपर की थीं. उन्हें हाल ही में ब्रेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved