img-fluid

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर गुस्‍साए ट्रंप, कहा- हजारों मर रहे, बंद करो ये बेतुकी जंग, पुतिन से मिलने भेजा अमेरिकी दूत

  • April 12, 2025

    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) बीते कुछ दिनों से यूक्रेन जंग में युद्धविराम को लेकर पुतिन (Putin) पर दबाव बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार को रूस को कड़े शब्दों में लताड़ लगाई है। उन्होंने इस जंग को बेतुका और बेहूदा बताते हुए इसे जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही है। इस दौरान ट्रंप ने एक बार फिर यह कहा है कि अगर वह उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यह जंग कभी शुरू ही नहीं होती। इधर शुक्रवार को अमेरिका के मिडिल ईस्ट के राजदूत स्टीव विटकॉफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से मिलने रूस पहुंचे हैं।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल ट्रुथ पर कहा है कि रूस को इस मामले पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को लिखा, “रूस को आगे बढ़ना चाहिए। इतने लोग मर रहे हैं, हर सप्ताह हजारों लोग मर रहे हैं। यह एक बेकार और बेमतलब की जंग है। एक ऐसी जंग जो कभी होनी ही नहीं चाहिए थी। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह होता ही नहीं!!!”


    स्टीव विटकॉफ पहुंचे रूस
    इस बीच रूस ने बताया है कि पुतिन इस जंग में समाधान के पहलुओं पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मिलेंगे। रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन और विटकॉफ के बीच वार्ता ट्रंप को रूस की स्थिति बताने का एक अच्छा अवसर है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि इस बातचीत से कोई निर्णय निकलने की आशा कम है।

    शांति वार्ता पर ट्रंप ने क्या कहा?
    इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप ने इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा था कि रूस के साथ शांति वार्ता चल रही है। शांति समझौते से जुड़े एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा था, “हम रूस से बात कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वे रुक जाएं। मुझे यह पसंद नहीं है कि वे लगातार बमबारी करें और हर हफ्ते हजारों लोग मारे जाएं।”

    ज़ेलेंस्की ने US को सुनाया
    इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में क्रिवी रीह पर हुए रूसी मिसाइल हमले के लिए अमेरिका की प्रतिक्रिया की तीखी आलोचना की है। बता दें कि इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसमें नौ बच्चे भी शामिल हैं। जेलेंस्की ने इस हमले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया को कमजोर बताया था।

    Share:

    जिसने हेडली का भारत में किया स्वागत, वही अब राणा का बनेगा काल; NIA के पास है बेहद अहम गवाह

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों(mumbai terrorist attacks) के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा(Main accused Tahavur Rana) से शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) और अन्य खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, राणा से पाकिस्तान में मौजूद उसके सहयोगियों और हमलों की साजिश रचने वाले अन्य लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved