img-fluid

डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी को जमानत देने से किया इनकार

June 12, 2021


नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (punjab national bank) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की जमानत याचिका पर डोमिनिका (Dominica) की हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने भगोड़े मेहुल चोकसी को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है। इसकी वजह फ्लाइट रिस्क बताई जा रही है। मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका में है। शनिवार को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने हाईकोर्ट में तर्क दिया कि एक कैरिकॉम नागरिक के तौर पर मेहुल चोकसी जमानत का हकदार है, क्योंकि कथित अपराध जमानती है और उस पर कुछ हजार का जुर्मार्ना भर है।


वकीलों ने यह भी तर्क दिया है कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, ऐसे में उसे फ्लाइट का जोखिम नहीं लेना चाहिए। ऐसे में जमानत राशि लेकर उसे बेल दी जाए। वहीं राज्य बेल का विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि मेहुल चोकसी फ्लाइट रिस्क पर है और इंटरपोल से उसे नोटिस जारी किया गया है। राज्य ने जमानत न देने की गुहार लगाई है।

लेनोक्स लॉरेंस स्टेट के लॉयर हैं, ऐसे में उनका कहना है कि मेहुल चोकसी ने हेल्थ के बारे में शिकायत नहीं की है। इसलिए उसका अस्पताल में होना वास्तविक मुद्दा नहीं है। उसे मेडिकल सहायता दी जा रही है।

जज ने कहा कि इस आधार पर जमानत देने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए कि जांच चल रही है। लेकिन कोर्ट ने मेहुल चोकसी को फ्लाइट रिस्क की वजह से जमानत देने से इनकार कर दिया। ऐसे में चोकसी को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है।

Share:

बड़े पैमाने में वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी को विशेषज्ञों ने किया आगाह

Sat Jun 12 , 2021
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के म्यूटेंट स्ट्रेन (mutant strain) के खतरे को लेकर आगाह किया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे लोग जिन्हें कोरोनावायरस (coronavirus) का संक्रमण का हुआ था या जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता नहीं है। बड़े पैमाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved