img-fluid

सर्जरी से पहले ताहिरा के लिए डॉक्टर्स ने चलाया शाहरुख का गाना, बोलीं- प्लीज बंद कर दो

  • April 12, 2025

    मुंबई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कुछ दिनों पहले ही बताया कि उन्हें दोबारा कैंसर (Cancer) हो गया है। इस खबर को सुनकर ना सिर्फ सेलेब्स बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी सभी यूजर्स को काफी दुख हुआ। अब ताहिरा ने अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टर्स ने उनके लिए शाहरुख खान का गाना गा दिया था।

    शाहरुख का कौनसा गाना चला
    दरअसल, ताहिरा ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘अस्पताल और म्यूजिक का सर्जिकली कनेक्टेड हैं। ‘पहली स्लाइड में उन्होंने लिखा, ‘जैसे ही मैं स्कैनिंग के लिए गई तो डॉक्टर ने मेरा मूड लाइट करने के लिए गाना शुरू कर दिया। वो गाना था कल हो ना हो का। मैंने कहा सर मैं आपका जेस्चर समझ रही हूं लेकिन प्लीज इसे तो बंद ही कर दो।’

    वहीं दूसरी स्लाइड में लिखा था, ‘ओटी में ऐनेस्थियोलॉजिस्ट ने मुझसे पूछा कि कौनसा गाना मैं सुनना चाहती हूं। मैंने तभी वहां उनके सारे टूल्स देखे और मेरे दिमाग में ये गाना चल रहा था चक्कू-छूरियां तेज करवालो।’



    सिनेमा की ताकत
    तीसरी स्लाइड में ताहिरा ने लिखा, ‘सर्जरी के काफी घंटे बाद डॉक्टर ने मुझसे कुछ राउंड लगाने को बोले। मुझे लेकिन इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं बाकी मरीजों के बारे में भी मुझे पता चल जाएगा। मैंने तब देखा एक 70 साल की महिला लड़खड़ाते हुए रूम से बाहर निकल गईं और कहा अगर ये इतना दंगल मचा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। मुझे हमेशा से सिनेमा की ताकत का पता था – स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दोनों जगह।’

    Share:

    रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे कपिल शर्मा

    Sat Apr 12 , 2025
    मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने शो से ब्रेक लेते हुए फिल्मी करियर पर फोकस कर रहे हैं। हाल में उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के पोस्टर्स देखने के बाद फैंस इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में भी कपिल (Kapil Sharma) अपनी बहुत सी शादियों में उलझे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved