मुंबई। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कुछ दिनों पहले ही बताया कि उन्हें दोबारा कैंसर (Cancer) हो गया है। इस खबर को सुनकर ना सिर्फ सेलेब्स बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी सभी यूजर्स को काफी दुख हुआ। अब ताहिरा ने अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टर्स ने उनके लिए शाहरुख खान का गाना गा दिया था।
शाहरुख का कौनसा गाना चला
दरअसल, ताहिरा ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘अस्पताल और म्यूजिक का सर्जिकली कनेक्टेड हैं। ‘पहली स्लाइड में उन्होंने लिखा, ‘जैसे ही मैं स्कैनिंग के लिए गई तो डॉक्टर ने मेरा मूड लाइट करने के लिए गाना शुरू कर दिया। वो गाना था कल हो ना हो का। मैंने कहा सर मैं आपका जेस्चर समझ रही हूं लेकिन प्लीज इसे तो बंद ही कर दो।’
वहीं दूसरी स्लाइड में लिखा था, ‘ओटी में ऐनेस्थियोलॉजिस्ट ने मुझसे पूछा कि कौनसा गाना मैं सुनना चाहती हूं। मैंने तभी वहां उनके सारे टूल्स देखे और मेरे दिमाग में ये गाना चल रहा था चक्कू-छूरियां तेज करवालो।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved