इन्दौर। खुडै़ल क्षेत्र में रजम फार्म नाम से कॉलोनी काटकर ठगी करने वाले तीन कॉलोनाइजरों के खिलाफ एसडीएम ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले में सबसे अधिक शिकार डॉक्टर और इंजीनियर हुए हैं। इसके अलावा दवा व्यापार से जुड़े लोग भी हैं। कुछ की तो रजिस्ट्री भी हुई, लेकिन प्लॉट नहीं मिला, जबकि कुछ के पास केवल एक कार्ड है।
कुछ समय पहले रजत फार्म काजी पलासिया में काटी गई एक कॉलोनी की बुकिंग हुई थी। इसमें लोगों से 5 हजार से एक लाख रुपए तक लिए गए, लेकिन किसी को प्लॉट नहीं मिला। इसकी जांच एसडीएम विजय मंडलोई कर रहे हैं। कल उन्होंने तीनों कॉलोनाइजर राधेश्याम बंग, इंदिरा सेढ़ा और प्रियंका बंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।
जांच शुरू होने के बाद एक-एक कर कई लोग एसडीएम के पास पहुंच रहे हैं। अब इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए है। कॉलोनाइजरों ने लोगों से फार्म हाउस और क्लब के नाम पर बुकिंग कर रुपए एकत्रित किए थे, लेकिन उनको कोई दस्तावेज नहीं दिए। ज्यादातर को एक क्लब का कार्ड बनाकर दिया था, जिसमें राशि अंकित थी। मामले में समय-समय पर लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब एक बार फिर नए सिरे से जांच शुरू होने के बाद लोगों को प्लॉट मिलने की उम्मीद जागी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved