• img-fluid

    Fastag रिचार्ज करते समय न करें ये गलती, नहीं तो अकाउंट से कट जाएंगे पैसे और नहीं होगा रिचार्ज

  • May 16, 2022

    नई दिल्ली। Fastag एक प्रकार का ऐसा सिस्टम है जिसमें आपको गाड़ी रोकने के बाद नकद टोल भुगतान नहीं करना होता। बल्कि इसके इस्तेमाल से आप सीधा अपनी गाड़ी लेकर जाएंगे और खुद ही टोल का भुगतान Fastag के इस्तेमाल से हो जाएगा। बस आपको Fastag रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी। Fastag रिचार्ज करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइये जानते है।

    Paytm, Phonepe से Fastag रिचार्ज करने से पहले आपको गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा। गाड़ी का नंबर गलत होने की स्थिति में आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और Fastag रिचार्ज भी नहीं होगा। साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपका Fastag कौन-से बैंक से लिंक है। Fastag किसी न किसी बैंक से लिंक जरूर होती है। Paytm पर अगर आप रिचार्ज करने जाते हैं तो सबसे पहले आपसे बैंक से संबंधित ही सवाल पूछा जाता है। बैंक की सही डिटेल दर्ज करने के बाद ही आपका रिचार्ज संभव हो पाएगा।

    यहां भी गलत जानकारी दर्ज करने का मतलब है कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे खाली हो जाना। इस बीच बातों के साथ ही फास्टैग यूजर्स के लिए यह जानकारी भी उतनी ही जरूरी है कि अगर उनके फास्टैग अकाउंट में पैसे नहीं हैं और वे उससे टोल जमा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें दोगुना चार्ज देना पड़ता है।

    ऐसे में फास्टैग यूजर्स को ये सलाह दी जााती है कि वह समय-समय पर पेटीएम या अन्य प्लैटफॉर्म पर मौजूद अपने FASTag अकाउंट बैलेंस चेक करते रहें और अगर उनमें पैसे कम पड़ रहे हैं तो झट से रिचार्ज कर लें। साथ ही यहां ये भी बता दूं कि अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो झट से वह स्टिकर अपनी कार में लगा लें और उसे रिचार्ज रखें, नहीं तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं कि फास्टैग अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें।

    Share:

    एक परिवार-एक टिकट वाला फॉर्मूला MP में नहीं होगा लागू

    Mon May 16 , 2022
    भोपाल: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) में कांग्रेस के चिंतन शिविर (contemplation camp) में पार्टी के लिए तय किए गए 10 बड़े सुधारों में से दो उल्लेखनीय सुधार क्या एमपी (MP) में कांग्रेस के गले की हड्डी बन रहे हैं. एक परिवार में केवल एक टिकट के साथ 50 फीसदी टिकट 50 साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved