img-fluid

नाखूनों के रंग बदलाव को न करें अनदेखा, इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण

October 24, 2024

नई दिल्‍ली. आपकी सेहत का हाल आपके नाखून (Nails) की बनावट, रंग और शेप बयां कर देती है। नाखून देखकर आपके स्वास्थ्य के बारे में काफी कुछ पता किया जा सकता है। कई लोग नाखूनों की बनावट और रंग को देखकर सेहत (Nails tell about your health) का अंदाजा लगा लेते हैं। आपने देखा होगा कुछ लोगों के नाखून पीले, काले और सफेद हो जाते हैं। वहीं कुछ लोगों के नाखून में नीली या काली लाइन पड़ जाती हैं। जिसकी वजह से नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। नाखून में आने वाले बदलाव सामान्य नहीं होते (black line) हैं, इससे कई तरह की बीमारियों का संकेत मिलता है। जानते हैं कैसे पहचानें कि आपके नाखून में परिवर्तन (nail changes) किस ओर इशारा करता है।

नाखून का रंग बदलना
1- नाखून का रंग लाल होना-
अगर आपके शरीर में कहीं सूजन या फिर ल्यूपस बीमारी हो रही है तो आपके नाखूनों का रंग बदल सकता है। ऐसी स्थिति में नाखून का रंग लाल हो सकता है।

2- नाखून पीले पड़ना-
अगर नाखून का रंग पीला हो जाए तो ये फंगल इंफेक्शन (fungal infection) का संकेत है। इसके अलावा थायरॉइड, डायबिटीज और फेफड़ों की बीमारी (lung disease) की ओर भी संकेत करता है।

3- नाखून पर सफेद धब्बे-
कुछ लोगों के नाखूनों पर सफेद धब्बे हो जाते हैं। इससे आप ये समझ सकते हैं कि आपके शरीर में विटामिन बी, प्रोटीन और जिंक की कमी है।


4- नाखून में नीले और काले धब्बे-
अगर नाखून में नीले और काले रंग के धब्बे होने लगे हैं तो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नही हो रहा है। ब्लड सर्कुलेशन की गड़बड़ी से नाखून में काले या नीले रंग के धब्बे हो जाते हैं। कुछ लोगों को हार्ट से जुड़ी बीमारी होने पर भी नाखून का रंग बदलने लगता है।

5- नाखून पर सफेद लाइन-
अगर आपके नाखून पर सफेद धारियां दिख रही हैं तो ये शरीर में किडनी या लीवर से जुड़ी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा नाखून में सफेद लाइन होना हेपेटाइटिस जैसी बीमारी का भी संकेत है।

6- नाखून का टूटना-
कुछ लोगों के नाखून कटे या टूटे हुए होते हैं। कई बार नाखून के कमजोरी होने के बाद टूटने लगते हैं। इससे आप शरीर में कई बीमारियों का संकेत भी समझ सकते हैं। अगर आपके नाखून में ये परेशानी है तो शरीर में खून की कमी या थायरॉइड जैसी बीमारी हो सकती है।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

सर्दियों में बच्‍चों का रखें विशेष ख्‍याल, सर्दी-जुकाम से बचाने में मददगार होंगी ये टिप्‍स

Thu Oct 24 , 2024
नई दिल्ली। सर्दियों (winter) के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम समस्या है लेकिन 10 साल तक के बच्चों को इसका खतरा ज्यादा रहता है। सर्दी-जुकाम (Cold and cough) या बुखार होने पर बच्चे सुस्त हो जाते हैं और खाना-पीना छोड़ देते हैं। ठंड ना लगे इसलिए बच्चों की इम्यूनिटी (immunity) बढ़ानी बहुत जरूरी है। सर्दियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved