img-fluid

रात में इन चीजों का न करें सेवन, वरना बढ़ जाएगा यूरिक एसिड का खतरा

October 02, 2022

नई दिल्‍ली। शरीर में यूरिक एसिड(Uric Acid) बढ़ने पर जोड़ों में दर्द(Joint pain), सूजन और गठिया की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है. यूरिक एसिड की वजह से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और थॉयराइड (blood pressure and thyroid) होने का भी खतरा बढ़ जाता है. शरीर में 3.5 से 7.2 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर यूरिक एसिड की मात्रा होनी चाहिए. अगर इससे ज्यादा यूरिक एसिड होने लगे तो ये जोड़ों में क्रिस्टल के रूप में जमा हो जाता है. इसकी वजह से जोड़ों में दर्द भी समस्या होने लगती है.

डाइट से यूरिक एसिड को काफी कंट्रोल किया जा सकता है. खाने में प्यूरिन से भरपूर चीजें शामिल करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. यूरिक एसिड एक टॉक्सिन(toxin) हैं जो भोजन के पचने के बाद शरीर में बनता है. किडनी इन टॉक्सिन को फिल्टर करके टॉयलेट के जरिए बाहर निकाल देती है, लेकिन जब ये टॉक्सिन जोड़ों में जमा होने लगते हैं तो किडनी इन्हें निकालने में असमर्थ हो जाती है.



अगर आप चाहते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड कम बने तो रात में इन चीजों का सेवन करने से बचें.

रात में ये चीजें नहीं खानी चाहिए

डिनर में मीट न खाएं-
हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को रात के खाने में मटन का सेवन करने से बचना चाहिए. रेड मीट, ऑर्गन मीट, कीमा मीट और सी फूड जैसी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए. इस तरह के खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है.

रात में शराब पीने से बचें-
यूरिक एसिड की समस्या से परेशान लोगों को रात में शराब पीने से बचना चाहिए. शराब से शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ता है. आप रात में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं इससे यूरिन पतला होगा और शरीर से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड निकल जाएगा.

रात में दाल-
अगर शरीर में यूरिक एसिड हाई रहता है तो डिनर में दाल खाने से परहेज करें. दाल में प्रोटीन(protein) की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे शरीर में ज्यादा ऊर्जा पैदा होती है. यूरिक एसिड से परेशान लोगों को रात में दाल नहीं खानी चाहिए.

रात में मीठी चीजें नहीं खाएं-
अगर आपको हाइपरयूरिसीमिया की समस्या है तो खाने में खासतौर से रात में मीठे पेय पदार्थों (sweetened beverages) के सेवन से बचें. मीठी चीजें आपकी परेशानी में डाल सकती हैं. इससे गाउट की परेशानी बढ़ती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

प्रेगनेंसी में भूलकर भी न करें ये लापरवाही, वरना बच्चे को हो सकता है नुकसान

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर प्रेगनेंसी (pregnancy) हो भी जाए तो कई बार काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन स्थितियों के बीच सुरक्षित प्रेगनेंसी (Safe Pregnancy) भी किसी चैलेंज से कम नहीं है. आपको कदम कदम पर बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है ताकि किसी तरह की कॉम्प्लीकेशंस (complications) न झेलनी पड़े और मां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved