img-fluid

जिला खनिज विभाग ने 27 करोड़ का राजस्व वसूला

March 28, 2024

  • खनिज रायल्टी से आए साढ़े 25 करोड़, अवैध खनन और परिवहन से अभी तक डेढ़ करोड़ की वसूली

उज्जैन। शासन को इस साल खनिज विभाग से 27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें 25.50 करोड़ की कमाई रायल्टी से हुई है, वहीं 1.50 करोड़ रुपए की राशि विभाग ने अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई कर वसूली है।



जिला खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए खनिज विभाग को 27 करोड़ का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य मिला था। खनिज विभाग ने इस टारगेट को पूरा करते हुए अभी तक 27 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में अभी तीन दिन शेष हैं। इन तीन दिनों में खनिज विभाग 50 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली ओर करने का दावा कर रहा हैं। ऐसे में खनिज विभाग चालू वित्त वर्ष में दिया गया अपना टारगेट पार कर 50 लाख रुपए की अतिरिक्त कमाई करेगा। उल्लेखनीय है कि खनिज राजस्व अर्जित करने के मामले में उज्जैन जिला भी अव्वल रहा है। उम्मीद है आने वाले समय में विभाग को इससे और भी ज्यादा खनिज राजस्व मिलेगा। जिले में गिट्टी और मुरम की खदानों से सर्वाधिक राजस्व विभाग को मिलता है। गिट्टी व मुरम खदानों पर गौर करें तो जिले में करीब 200 खदानों का संचालन हो रहा है।

एक साल में कुल 147 प्रकरण बनाए
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरूआत के साथ ही खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। 1 अप्रैल 2023 से आज तक कुल 147 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें अवैध परिवहन पर 120, अवैध खनन के 20, और 7 प्रकरण अवैध भंडारण के बनाए गए हैं। इसमें पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर, तो वाहनों के खिलाफ वाहन एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सैकड़ों खदान मालिकों को भी नोटिस थमाए गए हैं, वहीं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर भी उचित कार्रवाई की गई हैं।

Share:

यदि आग और भभकती तो कई लोगों की मौत हो जाती गर्भ गृह में

Thu Mar 28 , 2024
आईजी ने कहा मंदिर की व्यवस्था में होंगे परिवर्तन-आरती के दौरान गर्भ गृह में जो पंडे पुजारी रहेंगे उनकी नाम सहित सूची का रिकार्ड रहेगा शाम को सार्वजनिक होगी रिपोर्ट-सामग्री अंदर कैसे गई इसका भी खुलासा उज्जैन। होली के दिन महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में यदि आग कुछ देर और जलती रहती तो कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved