रांची । धनबाद(Dhanbad) में छह विधानसभा सीटों (six assembly seats)से 85 प्रत्याशी चुनावी दंगल(Election battle) में हैं। छह उम्मीदवारों के पर्चे खारिज (Dismiss prescription)हो गए हैं। किसान, मजदूर, दर्जी, पलंबर, फुटपाथ दुकान, पुजारी व गृहणी भी विधानसभा पहुंचने के लिए चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं। पर्चा भरने वालों में सबसे अधिक 23 प्रत्याशी टुंडी से हैं, जिनका नामांकन सही पाया गया है। सबसे कम नौ प्रत्याशी सिंदरी विधानसभा से मैदान में हैं। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में 25 पर एक से लेकर पांच तक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 22 प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं 18 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो मैट्रिक पास भी नहीं हैं, जबकि 24 प्रत्याशी ग्रेजुएट और छह प्रत्याशी पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इंजीनियर और तीन प्रत्याशी एलएलबी पास हैं।
शंखवार हैं सबसे उम्रदराज, रूबिना की सबसे कम उम्र
विधानसभा चुनाव में 26 साल से 75 वर्ष के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। सिंदरी से हीरालाल शंखवार सबसे अधिक 75 वर्ष के हैं, जबकि धनबाद विधानसभा से रूबिना राज सबसे कम 26 साल की हैं। शंखवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। प्रत्याशियों की औसत आयु विधानसभा वार 40 से 45 साल है।
झरिया में सबसे गरीब और सबसे अमीर प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने वाले प्रत्याशियों में सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया के झरिया प्रत्याशी अनिल बाउरी जिले में सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उन्होंने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति महज 10 हजार रुपए बताई है। मैट्रिक पास अनिल प्राइवेट शिक्षक हैं। इसी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर दूसरी बार भाग्य आजमा रहीं रागिनी सिंह 9.98 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जिले की अमीर प्रत्याशियों की सूची में टॉप पर हैं।
29 प्रतिशत प्रत्याशी हैं दागी
चुनावी दंगल में कूदने वाले 25 प्रत्याशी दागी हैं। 29 प्रतिशत दागी प्रत्याशियों में टुंडी प्रत्याशी मोती लाल महतो और निरसा के माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी पर सर्वाधिक पांच-पांच, बाघमारा के शत्रुघ्न महतो और निरसा के अशोक मंडल पर चार-चार, बाघमारा के सूरज व सिंदरी के शंकर महतो पर तीन-तीन मामले है।
11 किसान व सात मजदूरों ने भरा पर्चा
पर्चा दाखिल करने वालों में 11 प्रत्याशियों की आजीविका खेती-किसानी से चलती है। जबकि सात लोग ऐसे हैं, जो मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। धनबाद से लड़ रहे उमेश पासवान फुटपाथ दुकानदार हैं। कुणाल कुमार पलंबर हैं। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के गुड्डू कुमार धारी ड्राइवर हैं।
गुड्डू की कुल संपत्ति महज 35 हजार रुपए है। टुंडी से लड़ रहे राजेश कुमार पांडेय का आय का स्रोत पूजा-पाठ है। वे पुजारी हैं। टुंडी से लड़ रही कंचन देवी और कलावती देवी सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। कई बीमा एजेंट और गृहणी भी चुनाव मैदान में हैं।
सिंदरी के प्रत्याशी सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे
सिंदरी से मैदान में उतरे प्रत्याशी सबसे अधिक पढ़े-लिखे हैं। सिंदरी से पर्चा भरने वाले सभी नौ प्रत्याशियों ने मैट्रिक या उससे अधिक शिक्षा ग्रहण किया है। मैट्रिक से कम किसी भी प्रत्याशी की शिक्षा नहीं है। यहां से पांच ग्रेजुएट व एक पीजी प्रत्याशी मैदान में हैं। झरिया से सबसे कम दो प्रत्याशी ही ग्रेजुएट हैं, जबकि यहां से चार प्रत्याशी साक्षर हैं। सबसे अधिक पांच प्रत्याशी टुंडी के हैं, जिनकी शिक्षा मैट्रिक भी नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved