भोपाल। मप्र पुलिस के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के दो वीडियो वायरल हुए हैं। पहले वीडियो में वे अपनी किसी परिचित महिला के घर में बैठे हैं, अचानक उनकी पत्नी ने वहां पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकडऩे का दावा किया। दूसरे वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा अपने घर में अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहे हैं। यह दोनों वीडियो पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने स्वयं मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर अपनी मां की मदद की गुहार लगाई है। पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो की सत्यता को स्वीकार करते हुए कहा है कि मैं अपनी पत्नी से परेशान हो चुका हूं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय ने 28 सितम्बर को आदेश जारी कर आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर, कार्यमुक्त कर दिया गया है।
मप्र के प्रशासनिक इतिहास में यह सबसे अनौखी और चौंकाने वाली घटना है। रविवार की शाम को पुलिस महानिदेशक (संचालक लोक अभियोजन) पुरुषोत्तम शर्मा के बेटे पार्थ ने प्रदेश के आला अधिकारियों और कुछ परिचित मंत्रियों को दो वीडियो भेजकर कहा कि उसकी मां के साथ घरेलू हिंसा हो रही है। इसमें मेरी मां की मदद करें। देर रात यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अग्निबाण के पास पार्थ शर्मा का वह मैसेज भी उपलब्ध है जो उन्होंने आला अधिकारियों को भेजा है। पार्थ शर्मा 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं।
यह है मामला
रविवार को दिन में पुरुषोत्तम शर्मा किसी महिला मित्र से मिलने उसके घर पहुंचे थे। पीछे से उनकी पत्नी प्रिया शर्मा भी पहुंच गई। उन्होंने महिला मित्र के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लगभग डेढ़ मिनिट बाद गेट खुला तो अंदर ड्राइंग रूम में पुरुषोत्तम शर्मा बैठे थे। प्रिया शर्मा ने पति से कहा कि क्या यही है आपका असली चेहरा। पुरुषोत्तम शर्मा यह कहते हुए महिला मित्र के घर से निकल गए कि क्या किसी से मिलना गुनाह है। यदि मैंने इसके साथ रेप किया है तो यह शिकायत करे। पुरुषोत्तम के जाने के बाद प्रिया शर्मा ने उस महिला से पुरुषोत्तम शर्मा से संबंधों के बारे में बातचीत की। इसके अलावा उसका बेडरूम भी चेक किया। इस दौरान महिला ने पुरुषोत्तम शर्मा को मोबाइल लगाकर कहा कि आपको यही बैठकर बात करना थी। प्रिया शर्मा ने महिला से यह भी पूछा कि आपकी किस मजबूरी का फायदा यह आदमी उठा रहा है।
घर में मारपीट
दोपहर करीब पौने तीन बजे पुरुषोत्तम शर्मा के घर में पति-पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो भी जारी हुआ है। इसमें पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को पीटते दिखाई दे रहे हैं साथ ही यह भी कह रहे हैं कि पत्नी ने कैंची से उनके हाथ में तीन घाव किए हैं। इस वीडियो में घर के दो नौकर बीच-बचाव करते भी नजर आते हैं।
एफआईआर पर संशय
पुरुषोत्तम के बेटे ने अधिकारियों को वीडियो भेजकर शिकायत तो की है लेकिन उनकी पत्नी प्रिया शर्मा ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बताया जाता है कि अधिकारियों के निर्देश पर भोपाल पुलिस प्रिया शर्मा के पास पहुंची थी और उनसे लिखित शिकायत देने को कहा, लेकिन प्रिया शर्मा ने यह कहकर टाल दिया है कि वे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करेंगी और उसके बाद एफआईआर करने पर विचार करेंगी। प्रिया का कहना है कि नरोत्तम मिश्रा से उनके पारिवारिक संबंध हैं।
पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है
इस संबंध में पुरुषोत्तम शर्मा ने एक टीवी चैनल के संवाददाता से बातचीत में पूरे घटनाक्रम को स्वीकारते हुए कहा है कि वे अपनी पत्नी से 12 साल से दुखी हैं। वह न तलाक लेती है और न ही उन्हें जीने देती है। यह मेरा पारिवारिक मामला है , इसे मैं खुद सुलझा लूंगा। यह सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है। मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, मैं जहां जाता हूं , मेरा पीछा करती है मुझे स्टॉक करती है। अब राज्य सरकार को जो कार्रवाई करना है करें वे मानसिक रूप से तैयार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved