img-fluid

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

August 10, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) और इसके आसपास के इलाकों समेत देश के कई राज्यों में कल (9 अगस्त) झमाझम बारिश (Rain) हुई. ये सिलसिला आज, 10 अगस्त, 2024 को भी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई राज्यों के लिए सुबह से ही बारिश रहने का अनुमान जताया है. वहीं, भारी बारिश (Heavy Rain) से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं और कई नदियां उफान पर हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

सुबह से ही शुरू हो जाएगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह के वक्त सुदूर उत्तर और आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, पूर्वी तेलंगाना, तटीय और उत्तर-पश्चिमी ओडिशा, निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी बिहार, पश्चिम झारखंड, उत्तर और चरम दक्षिण-पूर्व हरियाणा, चंडीगढ़ और निकटवर्ती पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 10 अगस्त और 11 अगस्त को बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. हालांकि इसमें कमी और बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में भी कमी देखी जाएगी. यहां अब अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
स्काईमेट के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है.

Share:

राज्यसभा में जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में विपक्ष, नोटिस में 87 सांसदों ने किए हस्ताक्षर

Sat Aug 10 , 2024
नई दिल्‍ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar)के कथित तौर पर पक्षपात पूर्ण रवैये(biased attitude) से नाराज विपक्ष (Angry Opposition)उन्हें पद के हटाने का प्रस्ताव(Deletion proposal) लाने पर गंभीरता से विचार(consider seriously) कर रहा है। सूत्रों के अनुसार विपक्ष उनके खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 67 के तहत नोटिस दे सकता है। उप राष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved