• img-fluid

    DD का भगवा लोगो बस शुरुआत, मोदी 3.0 में MIB, प्रसार भारती के लिए बड़ा प्लान

  • April 21, 2024

    नई दिल्ली. दूरदर्शन के लिए मूल ‘नारंगी’ (‘orange’) लोगो की वापसी सिर्फ शुरुआत है. सूत्रों ने बताया कि अगर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार मौजूदा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में तीसरी बार जीत हासिल करती है तो वह सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) और प्रसार भारती में कई बदलाव की योजना बना रही है.


    सूत्रों ने बताया कि डीडी इंडिया को 15 देशों में ब्यूरो के साथ एक वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं प्रसार भारती के SHABD पोर्टल को विदेशी आउटलेट सहित 1000 से अधिक मीडिया संस्थाओं को शामिल करके वैश्विक समाचार एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही MIB में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब की योजना बनाई गई है और आम नागरिकों तक अभिलेखीय सामग्री और मीडिया की पहुंच के लिए एक भारत नमन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.

    ‘मोदी 3.0’ में ये होगा
    इसके अलावा ‘ग्लोबल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट समिट’ की घोषणा करने और सभी क्षेत्रों में ‘पीआईबी फैक्ट-चेक यूनिट’ का विस्तार करके ‘फर्जी समाचार’ का मुकाबला करने की योजना है. और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में मास्टर्स कोर्स शुरू हो सकता है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंत्रालयों द्वारा ‘मोदी 3.0’ के लिए तैयार की जा रही 100-दिवसीय और पांच-वर्षीय योजना का हिस्सा है. बता दें कि दूरदर्शन के नीले लोगो से नारंगी रंग में लौटने पर विवाद छिड़ गया है. भाजपा ने कहा है कि यह मूल रंग 1982 में इंदिरा गांधी द्वारा चैनल के लिए चुना गया था और इसे बहाल कर दिया गया है. विपक्ष ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

    सूत्रों ने कहा कि प्रसार भारती की बड़ी योजना भारत की सॉफ्ट पावर को बढ़ाना और भारतीय प्रसारण और भारतीय फिल्मों की विदेशी पहुंच को समझाना है. इसमें डीडी इंडिया और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) को वैश्विक ब्रांड बनाना शामिल होग. सरकार की योजना पड़ोसी देशों में ‘डीडी फ्री डिश’ का विस्तार करने और इसके तहत चैनलों की संख्या बढ़ाने की भी है. हाल ही में लॉन्च की गई SHABD को विदेशी आउटलेट्स सहित 1,000 से अधिक मीडिया संस्थाओं को शामिल करके भारत की वैश्विक समाचार एजेंसी के रूप में विकसित किया जाएगा.

    ऑडियो-विज़ुअल नेटवर्क ‘SHABD’ को मीडिया परिदृश्य से ग्राहकों को वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, फोटो और अन्य प्रारूपों में दैनिक समाचार फ़ीड प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह प्रसार भारती के पत्रकारों, संवाददाताओं और स्ट्रिंगरों के विशाल नेटवर्क द्वारा संचालित है. IIMC में मास्टर्स कोर्स की शुरुआत हो सकती है, जबकि प्रसारण सेवा विधेयक भी क्षेत्र के नियामक ढांचे के लिए कैबिनेट में लाया जा सकता है. सरकार की मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में आइज़वाल में 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन को चालू करने की भी योजना है.

    सूत्रों ने कहा कि ‘जन संवाद’ और ‘भारत नमन’ मोदी 3.0 के लिए दो अन्य बड़ी परियोजनाएं हैं. इसमें वास्तविक समय अनुवाद, डबिंग और उप-शीर्षक और एआई-आधारित सामग्री निर्माण के लिए एमआईबी में एक एआई हब और जनता द्वारा मुफ्त उपयोग के लिए मुफ्त सामग्री के केंद्र के रूप में राष्ट्रीय वीडियो गेटवे शामिल होगा. ‘भारत नमन’ को नागरिकों के मंच तक राष्ट्रीय अभिलेखीय और मीडिया पहुंच के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सभी भाषाओं में किताबें, तस्वीरें और प्रतिष्ठित दस्तावेज़ शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि व्यावसायिक उपयोग के लिए फिल्म निर्माताओं और निर्माताओं तक पहुंच के माध्यम से इसके मुद्रीकरण के प्रयास किए जाएंगे.

     

    Share:

    मध्य प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, आंधी के साथ बारिश के आसार, इन 21 जिलों में अलर्ट

    Sun Apr 21 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी (extreme heat) का दौर चल रहा है. दिन के समय में घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, उमस ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है. इसी बीच रविवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव (change in weather) देखने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved