रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी, लेकिन सर्द हवाओं से ठंड की चुभन बरकरार
इंदौर। शहर में ठंड (cold) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। कल दिनभर चली सर्द हवाओं (wind chill) के कारण धूप (sunshine) के बीच भी ठंड की चुभन बनी रही, वहीं शाम होते ही ठंड के तीखे तेवर नजर आए। ठंड का असर इसी बात से समझा जा सकता है कि पिछले चार दिनों में दिन के अधिकतम तापमान (temperature) में 7 डिग्री की गिरावट आई है। 22 दिसंबर को जहां दिन का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री था, वहीं कल दिन का पारा 23 डिग्री पर जा पहुंचा।
विमानतल (airport) स्थित मौसम केंद्र (weather station) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.7 डिग्री ज्यादा था। यानी रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ठंड की चुभन में कोई कमी नई आई है। कल दिन में उत्तरी हवाएं 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं, वहीं आज सुबह भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी हवाओं की अधिकतम गति 17 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कश्मीर सहित उत्तरी भारत से एक पश्चिमी विक्षोभ टकराएगा। इससे वहां तेज ठंड और बर्फबारी देखने को मिलेगी। उत्तरी हवाओं के कारण इसका असर 28 दिसंबर से इंदौर में भी नजर आएगा, जिससे दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
एक नजर पिछले चार दिन के तापमान पर
तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
22 दिसंबर 29.8 (+3) 15.5 (+5)
23 दिसंबर 27.2 (0) 10.4 (0)
24 दिसंबर 24.2 (-3) 10.4 (0)
25 दिसंबर 23 (-4) 11.1 (+1)
(मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान डिग्री सेल्सियस में)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved