इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नान सीइटी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों ने रुचि कम दिखाई है। अभी आधी सीटों पर ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें 2 दिन का समय शेष है, वही. सीईटी के लिए तकरीबन 6000 रजिस्ट्रेशन बताया जा रहा है। 12वीं के रिजल्ट आने के बाद यूनिवर्सिटी की उम्मीद बंधी है, साथ ही कम रजिस्ट्रेशन होने से नॉन सीइटीटी कोर्स में प्रवेश की तारीख बढऩा तय माना जा रहा है।
12वीं के बाद कॉलेज में प्रवेश को लेकर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की पूछ परख हमेशा रही है। छात्रों में एडमिशन को लेकर यहां कतार लंबी रहती है। 16 प्रमुख विभागों के 41 से ज्यादा कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीईटी 2545 के लिए अगस्त के आखिर में परीक्षा होना है। इसके लिए अभी तक 6000 रजिस्ट्रेशन बताए जा रहे हैं, वही नान सीइटी के लिए यूनिवर्सिटी 27 विभागों में 80 से ज्यादा कोर्स के लिए 3495 सीट पर रजिस्ट्रेशन के लिए 2 दिन का समय शेष बचा हुआ है। यहां पर छात्रों का रुख अभी तक कमजोर रहा है केवल 1700 छात्रों में रजिस्ट्रेशन कराएं हैं 12वीं का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है। उसके बाद यूनिवर्सिटी को उम्मीद है कि नॉन सीइटी कोर्स में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि इसके लिए यूनिवर्सिटी को प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाना होगी। सूत्रों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह तक यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved