img-fluid

ट्रेजर टाउन में सत्यापन के दौरान मिला 16 लोगों का अपराधिक रिकॉर्ड

July 01, 2023

इंदौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस ट्रेजर टाउन कॉलोनी में पिछले दिनों मचे बवाल के बाद अब वहां रहवासी समिति का अध्यक्ष कौन होगा उसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। कल हुई शांति समिति की बैठक के दौरान दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। एक का कहना था कि जिन लोगों ने पलायन करने के झूठे पोस्टर लगाए थे पुलिस उनका पलायन कराए। पुलिस ने कॉलोनी में भौतिक सत्यापन कराया। 16 निवासियों के आपराधिक रिकॉर्ड मिले, जिनमें 3 पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी में हुए बवाल के बाद गठित एसआईटी जल्दी अपनी रिपोर्ट जांच कर देगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पलायन की धमकी देने वाले लोगों के बारे में भी जांच की जा रही है। कॉलोनी में पुलिस ने जो सत्यापन कराया है उसमें 16 ऐसे लोग मिले हैं जिनका पुराना रिकॉर्ड है, जिनमें तीन पर गंभीर अपराध दर्ज हैं।  वर्तमान रिकार्ड को भी देखा जा रहा है ।


यदि नए मामलों में उनका लिप्त होना पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि कुल 758 लोगों का भौतिक सत्यापन पुलिस ने कराया  है। कल हुई बैठक में पार्षद, अधिकारी,  बिल्डर और कॉलोनी से जुड़े दोनों गुटों के लोग शामिल थे। बैठक के दौरान दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई थी, लेकिन अधिकारियों ने समझाइश देकर उन्हें शांत किया। कॉलोनी में 3 दिनों से लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग भी हो रही है।

Share:

सात किमी घटकर 198 किमी रह गई इंदौर-बुधनी रेल लाइन की लंबाई

Sat Jul 1 , 2023
पहले 205 किमी में बिछना थी लाइन, इंदौर जिले में भी काम हुए शुरू इंदौर, अमित जलधारी। इंदौर-बुधनी रेल लाइन प्रोजेक्ट में एक अहम बदलाव करते हुए रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) ने इसकी लंबाई सात किलोमीटर तक घटा दी है। पहले यह प्रोजेक्ट 205 किमी लंबाई का था और अलाइनमेंट में बदलाव के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved