नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त 2020 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 2.939 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 535.25 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। ज्ञात हो कि 7 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 538.19 अमेरिकी डॉलर था।
विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 14 अगस्त 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 491.55 अरब अमेरिकी डॉलर तक गिर गईं, जबकि एक हफ्ते पहले यह 492.29 अरब डॉलर थी। वहीं, एक सप्ताह पहले सोने की संपत्ति भी 39.79 अरब अमेरिकी डॉलर से 37.60 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। इसके अलावा एसडीआर 14 अगस्त 2020 को समाप्त सप्ताह में 1.48 अरब अमेरिकी डॉलर पर फ्लैट थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved