इन्दौर। मेट्रो स्टेशन के लिए मेघदूत चौपाटी का स्थान निर्धारित कर वहां से गुमटियां हटाने की कवायद कई दिनों से चल रही थी। कल शाम को नगर निगम के रिमूवल अमले ने पीली जीपों से पूरी चौपाटी के आसपास मुनादी की और उसके कुछ घंटों बाद चौपाटी खाली होना शुरू हो गई। दुकानदार देर रात तक वहां से सामान और गुमटियां हटाने में जुटे रहे, लेकिन उसके बावजूद कुछ हिस्सों में अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों के कब्जे बरकरार है। कुछ दिनों पहले भी मेघदूत चौपाटी को लेकर नगर निगम का रिमूवल अमला कार्रवाई की तैयारी में था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला अटक गया था।
[rlpost]
अब नगर निगम द्वारा फिर से मेघदूत चौपाटी हटाने के लिए तैयारी की गई और कल रात को रिमूवल टीम की गाडिय़ां क्षेत्र में पहुंची। 8-9 बजे से मुनादी शुरू की गई और कुछ ही घंटे बाद वहां लगी गुमटियां और दुकानें हटना शुरू हो गई थीं। देर रात तक यह सिलसिला जारी रहा। आज सुबह वहां सर्विस रोड से लेकर चौपाटी के हिस्सों में सारी गुमटियां और दुकानें नदारद थीं। हालांकि कुछ हिस्सों में अवैध रूप से लगाई गई दुकानें बरकरार थीं, जिन्हें हटाया नहीं गया। अफसरों का कहना है कि दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया था और जो दुकानें नहीं हटी हैं, उन्हें आज निगम की रिमूवल टीम जाकर हटाने की कार्रवाई करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved