• img-fluid

    देश में किसान आंदोलन से फैला कोरोना, BHU रिसर्चर्स में बड़ा दावा

  • April 08, 2023

    लखनऊ: भारत (India) में कोरोना के फैलने की प्रमुख वजह बताई गई है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) और कोलकाता विश्वविद्यालय (Calcutta University) के प्रोफेसरों ने इस पर एक शोध किया है. इस शोध में पता चला कि पंजाब में किसान आंदोलन (Peasant movement in Punjab) के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए. बीएचयू में जंतु विज्ञान विभाग (Department of Zoology at BHU) के प्रोफेसर ज्ञानेंद्र चौबे ने बताया कि उस समय एक ऐसा शोध हम लोगों ने शुरू किया था, जिसमें कोरोना वायरस का अल्फा वैरिएंट ब्रिटेन से आया था. उस वैरिएंट पर ही काम किया जा रहा था.

    इस शोध में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे और कलकत्ता विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉक्टर राकेश तमांग ने हिस्सा लिया. साथ ही इस शोध में अमृता विश्वविद्यापीठम केरल में एसोसिएटेड प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत सुरवझाला के साथ कई वैज्ञानिको ने बताया कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले किसान आंदोलन के चलते ही बढ़े थे.

    प्रोफेसर चौबे ने बताया कि अल्फा वैरिएंट यह ऐसा वैरिएंट था. इसके बाद ही हमारे यहां सबसे खतरनाक लहर शुरू हुई. यहीं से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए थे. इसका प्रचार-प्रसार काफी तेज गति से हो रहा था. इस शोध में हम लोगों को यही लक्ष्य था कि भारत में कोरोना की लहर कैसे आई? इतनी तेजी से कोरोना कैसे फैल गया?


    प्रोफेसर ने बताया कि जब सबसे पहले यह वैरिएंट ब्रिटेन में पाया गया था. उसमें यह तथ्य सामने आया कि जो लोग फ्लाइट से सफर करके आ रहे थे. उनमें ही कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद प्रोफेसर ने बताया कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में इस वैरिएंट के मामले आने शुरू हो गए.

    प्रोफेसर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति सबसे पहले अपने परिवार के पास जाता है, फिर वहां से परिवार से होते हुए अन्य जगहों पर कोरोना फैलता है. उन्होंने बताया कि शोध के दौरान हमने देखा कि पंजाब में वायरस का वैरिएशन तो बहुत कम है, लेकिन प्रसार बहुत तेजी से हो रहा था. इसके बाद उन्होंने स्टेप वाइज प्रोसेस चेक किया.

    पंजाब में फाउंडर स्टेप की तरह यह प्रोसेस दिखा. इसके बाद दोनों वैज्ञानिकों की टीम ने सोशल इवेंट पर फोकस किया. इस रिपोर्ट में सामने आया कि किसान आंदोलन ही उसका सबसे बड़ा कारण रहा है. शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना के समय में सामूहिक समारोह सुपरस्प्रेडर बने थे.

    Share:

    महाकाल मंदिर समिति ने शीघ्र दर्शन व्यवस्था में किया बड़ा बदलाव, बंद की ये व्यवस्था

    Sat Apr 8 , 2023
    उज्जैन। उज्जैन की महाकाल मंदिर समिति (Mahakal Temple Committee of Ujjain) ने पिछले तीन दिन में शीघ्र दर्शन व्यवस्था (early visit system) में अचानक दो बड़े बदलाव किए हैं। इसके कारण श्रद्धालु परेशान (Devotees upset) हो रहे हैं। पहले प्रवेश द्वार की सड़क रोकी गई और अब 250 रुपये वाली ऑफलाइन प्रवेश रसीद बंद कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved