हॉन्गकॉन्ग। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते संक्रमण के बीच हॉन्गकॉन्ग ने भारत से आने और जाने वाली विमानों को मंगलवार (20 अप्रैल) से 3 मई तक के लिए स्थगित कर दी। हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) की सरकार का यह फैसला इस महीने विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से गए 50 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है।
पाकिस्तान और फिलीपींस की उड़ानों पर भी रोक
हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) की सरकार ने भारत के अलावा पाकिस्तान और फिलीपींस से पहुंचने वाली उड़ानों को भी 20 अप्रैल से 3 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान और फिलीपींस में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों की वजह से हॉन्गकॉन्ग ने यह कदम उठाया है।
20 अप्रैल रात 12 बजे से सभी उड़ानों पर रोक
हॉन्गकॉन्ग सरकार ने अपने बयान में कहा, ‘भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस से आने वाली फ्लाइटों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। 20 अप्रैल रात 12 बजे से 14 दिनों के लिए इन देशों के सभी यात्री उड़ानों को हॉन्गकॉन्ग में उतरने से रोक दिया जाएगा।’
हॉन्गकॉन्ग जाने वालों को आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी
हॉन्गकॉन्ग के नियमों के तहत वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराकर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है।
पहले मुंबई-हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट की गई थी बंद
इससे पहले रविवार को ही हॉन्गकॉन्ग सरकार ने मुंबई से हॉन्गकॉन्ग के बीच चलने वाली विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ानों को दो मई तक स्थगित करने की घोषणा की थी। यह फैसला विस्तारा की मुंबई-हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट से पहुंचे तीन लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved