img-fluid

कोरोना के संक्रमित मामले 69 लाख के पास पहुंचे

October 09, 2020

नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार देर रात 68.90 लाख से अधिक हो गया और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.95 लाख पर आ गयी हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देर रात तक 57,480 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 68,90,468 हो गयी है। इस दौरान 841 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,06,395 हो गयी।

इस बीच राहत की खबर यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 63,011 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 58,87,473 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,876 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर रात 8,95,549 रह गयी।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,395 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,93,884 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,541 और घटकर 2,41,986 रह गयी। इस दौरान 15,575 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,12,016 हो गयी है तथा 358 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.13 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों की बात करें तो महाराष्‍ट्र के बाद कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,17,143 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 90,579 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Share:

लोकतांत्रिक आंदोलन दबाने के लिए ममता ने किया पुलिस का इस्तेमाल : दिलीप

Fri Oct 9 , 2020
कोलकाता। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पुलिस पर लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने के लिए बल प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जन आंदोलन को संभालने में पूरी तरह से विफल रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हावड़ा में भाजपा के एक नेता के बॉडीगार्ड का रिवाल्वर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved