इन्दौर (Indore)। रात को खंडवा रोड (Khandwa Road) पर सनावद के कार सवारों का दतोदा के कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान हुई मारपीट के बाद मची भागमभाग में एक युवक टनल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने बताया कि बाबा ढाबे के पास की घटना है। मृतक युवक सोनू निवासी (youth sonu resident) दतोता है। कल खडवा रोड़ (Khandwa Road) पर कार को ओवरटेक करने के दौरान दतोदा के कुछ युवकों का कार सवार सनावद के कुछ युवकों से विवाद हुआ। विवाद के बाद दोनों पक्ष के लोग सिमरोल क्षेत्र (Khandwa Road) स्थित बाबा चौपाटी के पास आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों की ओर से मारपीट हुई।
इस दौरान भगदड़ मची और दतोदा का सोनू भागने लगा तो वह टनल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उधर इसी घटना को लेकर यह बात बताई जा रही है कि सनावद के 6 युवक कार में सवार होकर इंदौर से सनावद जा रहे थे, तभी एक ढाबे पर बीयर पी रहे कुछ युवकों को कार से उछलकर पत्थर लगा और उन युवकों ने बीयर की बॉटल कार पर फेंककर मारी। बाद में बाबा चौपाटी पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और भागमभाग में सोनू टनल में गिर गया। हमलावर कार सवारों को पुलिस ने थाने पर बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में अगर मामला हत्या का निकला तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved