img-fluid

मप्र में 2023 में बनेगी कांग्रेस सरकार, आदिवासियों के साथ होगा न्याय: कमलनाथ

September 07, 2021

बड़वानी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister and State President of Congress Kamal Nath) ने सोमवार को बड़वानी में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हितों के लिए पूरा संघर्ष कर रही है और हर मोर्चे पर डटी हुई है। उन्होंने दावा किया कि 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और आदिवासियों के साथ न्याय होगा।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने बड़वानी में आदिवासी अधिकार जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था, जिसमें कमलनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार, आदिवासी दिवस के अवकाश को समाप्त किए जाने और आदिवासी वर्ग के अधिकारों के हनन के खिलाफ कांग्रेसी पार्टी की रैली में 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। कांग्रेस की रैली को देखकर प्रशासन इस कदर डर गया कि 25 हजार से ज्यादा लोगों को रैली स्थल के बाहर ही दूसरे इलाकों में रोक दिया गया।

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थिति बहुत विकट हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने हर महीने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, मैं आपसे पूछता हूं कि ये रोजगार कहां हैं, नौकरियां कहां हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ही एक्टिंग करने में बहुत आगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को सलाह दी कि वे मुंबई चले जाएं और वहां जाकर सलमान खान की तरह एक्टिंग करें। ऐसा करने से वे अभिनय के क्षेत्र में प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे!

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज की स्थिति लगातार गिरती जा रही है लेकिन शिवराज सिंह की आंखें खुली होने के बावजूद वह कुछ देखते नहीं और कान खुले होने के बावजूद वह कुछ सुनते नहीं, वह तो सिर्फ मुंह चलाना जानते हैं।

कमलनाथ ने कहा कि देश प्रदेश की पूरी जनता और आदिवासी समुदाय शिवराज सिंह चौहान सरकार की उपेक्षा को देख रहा है। हजारों लोगों को रैली में आने से प्रशासन ने रोक दिया है। यह आदिवासियों के स्वाभिमान से खिलवाड़ है और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। सभा स्थल पर लोगों को आने से रोके जाने पर उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपनी जेब में भाजपा का बिल्ला डालकर काम कर रहे हैं, उनकी पूरी मॉनिटरिंग कांग्रेस पार्टी कर रही है। उन्होंने कहा कि 2023 में जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो इन अधिकारियों से जनता पूरा हिसाब लेगी।

कमलनाथ ने कहा कि आज का युवा बहुत जागरूक है। आज की जनता बहुत जागरूक है। मुख्यमंत्री चौहान, उन्हें भाषणों का ज्ञान देना बंद करें क्योंकि जनता खुद बहुत ज्ञानी है। आदिवासी समुदाय के स्वाभिमान का आव्हान करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज से 20-25 साल पहले आदिवासी समाज मजदूरी और रोजगार के अधिकार के लिए लड़ाई करता था, लेकिन आज की नौजवान आदिवासी पीढ़ी को रोजगार और अधिकार के साथ ही अपने स्वाभिमान के लिए भी संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को अब अपनी मूंछों पर ध्यान देना चाहिए, उनकी मूंछें ही आदिवासी समुदाय का सम्मान है।

कमलनाथ ने कहा कि वे स्वयं छिंदवाड़ा जैसे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो आदिवासी बहुल है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान छिंदवाड़ा ऐसा जिला रहा जहां पर आक्सीजन और रैमडीसीवर जैसे चीजों की कोई कमी नहीं हुई। शिवराज सिंह चौहान सरकार को छिंदवाड़ा मॉडल अपनाते हुए पूरे प्रदेश में इस तरह की व्यवस्थाएं करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि कोरोना में शिवराज चौहान सरकार पूरी तरह से विफल रही है। सरकार सिर्फ मृत्यु के आंकड़े छुपाने का काम करती रही। प्रदेश में कोरोना वायरस से कम से कम ढाई लाख लोगों की मौत हुई है और बड़वानी में ही बहुत से लोगों की जान गई है। लेकिन लोगों को मुआवजा ना देना पड़े इसके लिए सरकार कोरोना के मामले छिपाने का काम करती रही है।

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठ बोलने पर टिकी है। आदिवासी वर्ग ने हमेशा से ही सच्चाई का साथ दिया है। मैं यहां मौजूद आदिवासी समुदाय से आग्रह करता हूं कि वह किसी के झूठे बहकावे न आये और सच्चाई का साथ दे। उन्होंने याद दिलाया कि एक जमाने में इंदिरा गांधी ने उनसे कहा था कि कमल तुम छिंदवाड़ा जाओ और वहां जाकर आदिवासी समाज की सेवा करो। उन्होंने कहा कि वह आज तक इंदिरा जी के दिए हुए आदेश का पालन कर रहे हैं और आदिवासी समाज की सेवा कर रहे हैं।

कमलनाथ ने कहा कि यह शिवराज सरकार सौदेबाजी से बनी सरकार है। वे चाहते तो सौदेबाजी करके अपनी सरकार बचा लेते, लेकिन सौदेबाजी की सरकार चलाना कांग्रेस की आदत नहीं है। हम सत्य और सिद्धांतों के साथ अडिग रहते हैं। जनता यह सच्चाई जानती है कि किस तरह से खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई गई है। इसलिए 2023 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता एक बार फिर सच्चाई के साथ खड़ी होगी और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत में सत्ता में लेकर आएगी। प्रदेश में एक बार फिर से हमारी-अपनी सरकार बनेगी और आदिवासी और दूसरे वर्गों पर हो रहे अत्याचार का निराकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो, सचिन यादव, हनी बघेल, एआईसीसी सेक्रेट्री कुलदीप इंदौरा, विधायक रवि जोशी, पांचीलाल मेणा, झूमा सोलंकी, हीरालाल अलावा, प्रताप सिंह ग्रेवाल, ग्यारसी लाल रावत, केदार डावर, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, कांग्रेस अजजा प्रदेश अध्यक्ष अजय शाह जिला अध्यक्ष वीरेंद्र दरबार, अंतर सिंह दरबार, चंद्रभागा किराड़े सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ICC ने UAE के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर पर लगाया चार साल का प्रतिबंध

Tue Sep 7 , 2021
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC)) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर (United Arab Emirates (UAE) wicket-keeper batsman Ghulam Shabbir) पर सभी तरह के क्रिकेट से चार साल का प्रतिबंध लगाया है। शब्बीर को 2019 में नेपाल और जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved