मुंबई। ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म ALT बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Dirty thing) के चक्कर में एकता कपूर (Ekta Kapoor) बुरी फंस गई हैं। इस सीरीज के सीजन 6 के एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं, जिसके बाद अब एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उन पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि ‘गंदी बात’ एक एरोटिक सीरीज है, जिसमें बोल्ड सीन्स काफी दिखाए गए हैं। यही कारण है कि जब यह सीरीज स्ट्रीम हुई थी तभी से इस पर बवाल मच रहा था और इसलिए यह ऐप पर अब स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध नहीं है।
एकता कपूर की सीरीज में इन कानूनों का भी हुआ उल्लंघन
एकता कपूर के खिलाफ दर्ज शिकायत में यह भी आरोप लगा है कि इसमें सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। सीरीज में कुछ ऐसे सीन हैं, जो पॉक्सो के नियमों का भी उल्लंघन करते हैं। इसके अलावा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियन 2003 जैसे कानूनों का भी उल्लंघन माना गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर एकता कपूर और उनकी मां शोभा ने कुछ नहीं कहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved