नई दिल्ली। INDIAsize नाम से भारत सरकार ने एक सर्वे लॉन्च किया है। इस सर्वे में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का माप 3D बॉडी स्कैनर टेक्नोलोजी (body scanner technology) के जरिए लिया जा रहा है। ये पूरी तरह सुरक्षित है। इस सर्वे में भारतीयों की कद-काठी के हिसाब से माप लिया जा रहा है जिससे देश में कपड़े बनाए जाएंगे।
ये सर्वे कपड़ा मंत्रालय और नेशनल इंस्टीयूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलोजी (Ministry of Textiles and National Institute of Fashion and Technology NIFT) ने संयुक्त रूप से शुरू किया है। इस सर्वे का उद्देश्य रेडी-टू-वियर (ready to wear) कपड़ों के क्षेत्र में भारत के लिए एक नया स्टैंडर्ड साइज चार्ट पेश करना है। वैसे तो इस प्रोजेक्ट की शुरूआत फरवरी 2019 में की गई थी लेकिन कोरोना महामारी (corona transitions) की वजह से इसे टाल दिया गया था। फिलहाल ये सर्वे भारत के 6 शहरों में शुरू किया गया जिसमें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, शिलोंग और हैदराबाद शामिल (Delhi, Chennai, Mumbai, Hyderabad, Shillong and Hyderabad) हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved