• img-fluid

    भारतीयों की कद-काठी के हिसाब से बनेंगे कपड़े, सरकार 3D बॉडी स्कैनर टेक्नोलोजी के ज़रिए ले रही है माप

  • August 28, 2021

    नई दिल्ली। INDIAsize नाम से भारत सरकार ने एक सर्वे लॉन्च किया है। इस सर्वे में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का माप 3D बॉडी स्कैनर टेक्नोलोजी (body scanner technology) के जरिए लिया जा रहा है। ये पूरी तरह सुरक्षित है। इस सर्वे में भारतीयों की कद-काठी के हिसाब से माप लिया जा रहा है जिससे देश में कपड़े बनाए जाएंगे।
    ये सर्वे कपड़ा मंत्रालय और नेशनल इंस्टीयूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलोजी (Ministry of Textiles and National Institute of Fashion and Technology NIFT) ने संयुक्त रूप से शुरू किया है। इस सर्वे का उद्देश्य रेडी-टू-वियर (ready to wear) कपड़ों के क्षेत्र में भारत के लिए एक नया स्टैंडर्ड साइज चार्ट पेश करना है। वैसे तो इस प्रोजेक्ट की शुरूआत फरवरी 2019 में की गई थी लेकिन कोरोना महामारी (corona transitions) की वजह से इसे टाल दिया गया था। फिलहाल ये सर्वे भारत के 6 शहरों में शुरू किया गया जिसमें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, शिलोंग और हैदराबाद शामिल (Delhi, Chennai, Mumbai, Hyderabad, Shillong and Hyderabad) हैं।



    आप को बता दे अभी तक सिर्फ 18 देशों के पास उनका अपना साइज चार्ट है। इस सर्वे के बाद भारत भी अपने साइज चार्ट पर काम शुरू कर देगा। सर्वे में राष्ट्रीय आकार सर्वेक्षण के सभी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। 6 सर्वे के नतीजे कुछ महीने में आ जाएंगे और इस पूरे देश में इस सर्वे को 2022 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

     

    Share:

    सीरियल ब्लास्ट के दो दिन बाद काबुल में भारी गोलीबारी, हर तरफ मची खलबली

    Sat Aug 28 , 2021
    काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) से इस वक्त की बड़ी खबर ये है काबुल में भारी गोलीबारी (Gunfire In Kabul City) हुई है. यहां रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. फायरिंग की वजह से लोग दहशत में हैं. अफगानिस्तान में आतंक का खूनी खेल जारी है. काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका इस बीच अमेरिका (US) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved