img-fluid

पाकिस्तान के गले की हड्डी बन रहा चीन का CPEC, ड्रैगन की शरण में मंत्री

July 12, 2024

इस्लामाबाद: चीन (china) ने पाकिस्तान (Pakistan) में कई प्रोजेक्ट (project) बीते कुछ वर्षों में लगाए हैं। इनके लिए पाकिस्तान को एक बड़ी रकम चीन को चुकानी है। वहीं खराब आर्थिक (poor economic) स्थिति से जूझ रहा पाकिस्तान इस भारी भरकम कर्ज का ब्याज (Interest) भी चुकाने में असमर्थ है। ऐसे में पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब और योजना मंत्री अहसान इकबाल चीन पहुंचे हैं। पाकिस्तान के दोनों मंत्री चीन की सरकार से 15 अरब डॉलर के एनर्जी ऋण के पुनर्गठन (ब्याज दर कम करने और पुनर्भुगतान अवधि बढ़ाने) का अनुरोध करने गए हैं। चीन से अभी कोई भरोसा पाकिस्तान को नहीं मिला है, दूसरी ओर इस्लामाबाद में इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनको इन सब प्रोजेक्ट से फायदा क्या हुआ है।


चीन में मौजूद पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने दुनिया टीवी के कामरान खान से एक इंटरव्यू में माना कि उनका देश कर्ज चुकाने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीपीईसी के तहत बनाए गए स्वतंत्र बिजली परियोजनाओं (आईपीपी) के लिए चीनी ऋण भुगतान पर मुश्किल का सामना कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से चीन को दिए जाने वाले आईपीपी मुनाफे के भुगतान को लेकर स्थिति बहुत कठिन है और लगभग डिफॉल्ट की हालात है। हालांकि चीनी नेतृत्व को बेलआउट पैकेज के लिए मनाने गए अहसान इकबाल को उम्मीद है कि चीन पाकिस्तान के बचाव में आएगा क्योंकि वह पूरी तरह से समझता है कि पाकिस्तान आज जिन आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है।

एक्सपर्ट ने उठाए सवाल
दुनिया टीवी से बात करते हुए पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने इस प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े किए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इन आईपीपी की वास्तविकता यह है कि सीपीईसी कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान में कई बिजली संयंत्र स्थापित होने के 10 साल बाद भी देश अपने इतिहास के सबसे खराब ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है। लोगों को घरेलू खपत और व्यवसायों के लिए महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

एनर्जी मामलों के एक विशेषज्ञ ने कहा कि कोई भी स्वतंत्र ऑडिट इस बात की पुष्टि करेगा कि शुरुआत से ही चीनी बिजली संयंत्रों की कीमत अत्यधिक थी। इसके साथ ही चीन को 17 प्रतिशत डॉलर-मूल्य वाले रिटर्न का भी वादा किया गया था। इसमें पाकिस्तान शुरुआत से ही घिर गया था और अभी वह अभी भी इससे निकल नहीं पा रहा है। पाक सरकार की आर्थिक चुनौतियां बीते कुछ समय में कई गुना बढ़ गई हैं। दूसरी ओर चीन का कर्ज उसके लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है।

Share:

Health Tips: बारिश के मौसम में आंखों में संक्रमण का बढ़ सकता है खतरा

Fri Jul 12 , 2024
नई दिल्‍ली (New delhi)। बारिश का मौसम (Rainy Season) भले ही गरमी से राहत लेकर आता है लेकिन इसके साथ ही इस सीजन में कई मौसमी बीमारियों के शिकार होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बारिश में नमी की वजह से कई तरह के संक्रमण होने की आशंका बनी रहती है। इस मौसम में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved