नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी में हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल (indian team semi final) में हारकर बाहर हो गई थी. इस नतीजे के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्शन लेते हुए सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. बोर्ड ने अब इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.
बता दें कि अब यह नए चीफ सेलेक्टर और कमेटी(Chief Selector and Committee) के बाकी पदों की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है. इसका कारण है कि पिछली कमेटी के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने एक बार फिर आवेदन किया है. यह बात इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कही है.
पिछली सेलेक्शन कमेटी को दो लोगों ने फिर आवेदन किया
इस रिपोर्ट के मुताबिक, हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने भी दोबारा से सेलेक्टर पद के लिए आवेदन किया है. हरविंदर भी पिछली कमेटी में रह चुके हैं. बीसीसीआई ने इस कमेटी के सभी सदस्यों के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक चेतन शर्मा और हरविंदर समेत 60 से भी ज्यादा आवेदन बीसीसीआई को मिल चुके हैं.
पिछली कमेटी में सुनील जोशी और देबाशीष मोहंती (Sunil Joshi and Debasish Mohanty) भी शामिल थे, जिन्होंने दोबारा से अप्लाई नहीं किया है. इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभय कुरूविला का कार्यकाल बीच मे भी खत्म हो गया था.
अभी तक कौन-कौन रेस में ?
• अजित अगरकर (26 टेस्ट, 191 वनडे)
• नयन मोंगिया (44 टेस्ट, 140 वनडे)
• लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (9 टेस्ट, 16 वनडे)
• सलिल अंकोला (1 टेस्ट, 20 वनडे)
पांच साल के लिए चयन समिति का चुनाव होगा
बता दें कि बीसीसीआई द्वारा पांच साल के लिए चयन समिति का चुनाव किया जाएगा. जो पांच सदस्य चुने जाएंगे, उनमें अनुभव के मामले में जो भी सीनियर खिलाड़ी होगा वह खुद ब खुद चीफ सेलेक्टर बन जाएगा. ऐसे में अब नज़र है कि चीफ सेलेक्टर की रेस में कौन-कौन शामिल होता है.
चीफ सेलेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी
• कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों.
• 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों.
• 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों.
• 5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो.
• बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved