img-fluid

नहीं रहे ‘लापतागंज’ के ‘चौरसिया’, दिल का दौरा पड़ने से अरविंद कुमार की निधन

July 15, 2023

मुम्बई (Mumbai)। पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लापतागंज’ (Popular comedy show ‘Lapataganj’) में ‘चौरसिया (Chaurasia)’ का रोल प्ले कर घर-घर फेमस हुए एक्टर अरविंद कुमार (attack Arvind Kumar) का हार्ट अटैक (heart attack) से निधन हो गया है. जिस समय एक्टर को दिल का दौरा पड़ा उस समय वे शूटिंग लोकेशन (shooting location) पर जा रहे थे. दौरा पड़ने के बाद उन्हें जल्द ही पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. अरविंद कुमार के को-एक्टर रोहिताश्व गौड़ (Co-actor Rohitashv Gaur) ने एक्टर के निधन की पुष्टि की और कहा कि वह फाइनेंशियल तनावग्रस्त थे. अरविंद की पत्नी ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन की पुष्टि की।

रोहिताश्व ने अरविंद के कठिन समय के बारे की बात
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहिताश्व गौर ने कहा, “हां, दो दिन पहले उनका निधन हो गया और यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. लापतागंज खत्म होने के बाद हम फोन पर बात करते थे. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और वह पैसों की वजह से काफी तनाव में थे.” उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद का परिवार गांव में रहता था और उन्हें कभी उनसे बात करने का मौका नहीं मिला. हालांकि, लापतागंज ख़त्म होने के बाद भी वह और अरविंद कॉन्टेक्ट में थे।


दिल का दौरा पड़ने की वजह तनाव हो सकता है
महामारी के दौरान अरविंद के फाइनेंशियल स्ट्रग्ल के बारे में और बात करते हुए रोहिताश्व ने कहा कि ऐसी तनावपूर्ण स्थिति दिल के दौरे का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा, “वह मुझसे इस बारे में बात करते थे क्योंकि महामारी के बाद एक्टर्स के लिए चीजें बहुत मुश्किल हो गई थीं और वह भी स्ट्रगल कर रहे थे.ऐसे मुश्किल समय में एक्टर्स की मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. मैं लकी हूं कि मुझे काम मिला. तनाव यही दिल के दौरे का कारण बनता है. उनका परिवार गांव में था इसलिए मैंने कभी उनसे बात नहीं की या उनसे कभी नहीं मिला।”

रोहिताश्व करेंगे दिवंगत एक्टर के परिवार की आर्थिक मदद
रोहिताश्व ने आगे दावा किया कि उन्हें अरविंद कुमार की पत्नी का फोन नंबर मिल गया है.इसलिए, वह और उनके दोस्त किसी भी तरह से दिवंगत एक्टर की पत्नी और बच्चों की फाइनेंशियल हेल्प करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रोहिताश्व ने कहा, ”वह प्लानिंग चल रही है.” बता दें कि अरविंद कुमार क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शो का भी हिस्सा थे।

Share:

MODI : फ्रांस यात्रा के बाद पीएम मोदी यूएई के लिए रवाना

Sat Jul 15 , 2023
पेरिस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फ्रांस (France) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हो गए हैं । पीएम मोदी (PM Modi) ने फ्रांस की अपनी यात्रा को यादगार बताया और बैस्टिल दिवस समारोह (Bastille Day Celebrations) में भाग लेने पर इसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved