img-fluid

CG: 24 लाख के 17 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, दंपत्ति पर था 13 लाख का इनाम

March 15, 2025

बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur district) में 17 नक्सलियों (17 Naxalites) ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर (Surrender) कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सरेंडर करने वाले 17 नक्सलियों में नौ पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम (Reward of Rs 24 lakh.) था। इनमें एक दंपति भी शामिल है, जिन पर 13 लाख रुपये का इनाम था।


अधिकारी ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में डिविजनल कमेटी सदस्य 36 साले के दिनेश मोडियम ऊर्फ बदरू मोड़ियम पर आठ लाख रुपये और उसकी पत्नी एरिया कमेटी सदस्य 32 साल की ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम पर पांच लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा एरिया कमेटी सदस्य 32 साल की दुला कारम पर भी पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में भीमा कारम (28), शंकर लेकाम (34), सोमा कारम (41), मंगू कड़ती (35), मोती कारम (30) और अरविंद हेमला (22) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक डिविजनल कमेटी सदस्य, दो एरिया कमेटी सदस्य, दो मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार का एक अध्यक्ष, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का एक सदस्य, पार्टी का एक सदस्य, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष, जनताना सरकार के दो उपाध्यक्ष, एक प्लाटून डिप्टी कमांडर, जनताना सरकार के चार सदस्य और एक जीपीसी सदस्य शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के अंदरुनी क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंप की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली और शासन की अन्य कल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार से नक्सलियों का माओवादी संगठन से मोहभंग हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से तंग आकर तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने के लिए सरेंडर किया है।

उन्होंने बताया कि सरेंडर करने पर नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले में 2025 में अब तक 65 नक्सलियों ने सरेंडर किया और 137 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में हुई मुठभेड़ों में 56 नक्सली मारे गए हैं।

Share:

बांग्लादेश पहुंचे यूएन चीफ की दुनिया से अपील, कहा- रोहिंग्याओं की सहायता में कटौती अपराध है

Sat Mar 15 , 2025
ढाका । संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव ने बांग्लादेश (Bangladesh) के रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों (Rohingya refugee camps) का दौरा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) द्वारा की गई सहायता कटौती को “एक अपराध” करार दिया है। यूएन चीफ का ये बयान तब आया जब वह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्षेत्र में स्थित दुनिया के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved