नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty on Petrol and Diesel by Rs. 2 per liter) और रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपए (Price of Cooking Gas by Rs. 50) की वृद्धि कर दी (Has Increased) । सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करके इस वृद्धि की घोषणा की है।
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद सरकार ने यह कदम उठाया है। अब, पेट्रोलियम कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दी गई है।
इसके बाद, यह देखना अहम होगा कि तेल कंपनियां इस बढ़ी हुई ड्यूटी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर डालती हैं या वर्तमान दामों को बनाए रखती हैं। यह बदलाव आम जनता की जेब पर असर डाल सकता है, क्योंकि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से रोजमर्रा की वस्तुओं और परिवहन की लागत भी बढ़ सकती है। हालांकि पेट्रोलियम मंत्री हरदीपसिंह पूरी ने कहा कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ेंगी और उपभोक्ताओं पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का बोझ नहीं पड़ेगा ।
केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपए की वृद्धि कर दी । घरेलु गैस सिलेंडर अब 853 रुपए और उज्ज्वला योजना का सिलेंडर 553 रुपए में मिलेगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved