इंदौर। इंदौर (Indore) में पूर्व लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने और उनके पोते सिद्धार्थ से मारपीट (Beating) करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला। मामले के आरोपी सौरभ करोसिया (Saurabh Karosia) व अन्य साथियों को नेमावर रोड़ स्थित शोरूम लेकर गई। वहां उठक-बैठक लगवा कर माफी मंगवाई।
बता दें आरोपी सौरभ दर्जा प्राप्त मंत्री प्रताप करोसिया का भतीजा है। पुलिस चारों आरोपियों का उनके गृह क्षेत्र राज मोहल्ला ले जाकर भी जुलूस निकालेगी। इस मामले पर बीजेपी नेता और सुमित्रा महाजन के समर्थक सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिले। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका जुलूस निकालने की मांग की।
इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से बात की। इस मामले में ताई के समर्थक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया तो उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
दरअसल, नेमावर रोड पर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद का मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरूम है। यहां पर उनका सर्विस सेंटर भी है। यहां पर भाजपा नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ ने अपनी कार सर्विस पर डाली थी। शुक्रवार शाम को सौरभ अपनी गाड़ी लेने के लिए आया, लेकिन मैनेजर भूषण दीक्षित से बिना पैसे दिए वाहन ले जाने की जिद करने लगा।
View this post on Instagram
मैनेजर दीक्षित ने मना किया तो आरोपियों ने गालियां दी। सौरभ के साथ उसके 7-8 दोस्त भी थे। उन्होंने मैनेजन को पीटा और शोरूम पर तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने सिद्धार्थ महाजन के साथ हाथापाई की। गार्ड गणेश दुबे ने रोकने की कोशिश की तो उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved