नई दिल्ली: भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से छह राज्यों में रिक्त 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (Bye-Elections) करवाने के लिए आज सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
ईसीआई के सेक्रेटरी संजीव कुमार प्रसाद की ओर से बुधवार को जारी शेड्यूल के मुताबिक महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और ओडिसा राज्यों की 7 सीटों के लिए उप-चुनाव की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी. इन सभी सीटों पर उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे और चुनाव परिणाम 6 नवंबर को आएंगे.
ईसीआई के मुताबिक महाराष्ट्र की 166-अंधेरी ईस्ट, बिहार की 101-गोपालगंज और 178-मोकामा, हरियाणा की 47-आदमपुर, तेलंगाना की 93-मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश की 139-गोला गोकरनाथ और ओडिसा की 46-धामनगर (एससी) विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 3 नवंबर, 2022, दिन बृहस्पतिवार को एक ही दि न होंगे. वहीं इन सभी सीटों के परिणाम 6 नवंबर, 2022 दिन रविवार को आएंगे.
इन सभी सीटों के लिए उप-चुनाव संबंधी गजट नोटिफिकेशन 7 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. वहीं नामांकन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी, और छंटनी 15 अक्टूबर, नामांकन वापसी 17 अक्टूबर को होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved