img-fluid

MP के इस जिले में मक्का की बंपर आवक, इंथॉल और शराब बनाने अंतरराज्यों में हो रहा निर्यात

November 10, 2024
अशोकनगर। यहां इस वर्ष मक्का की बंपर आवक (Bumper Arrival of Maize) हो रही है। कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन करीब 25 हजार क्विंटल मक्का की बंपर आवक हो रही है, अब तक 2 लाख 92 हजार क्विंटल मक्का की आवक होने का अनुमान बताया गया है। कृषि मंडी में मक्का की बंपर आवक की स्थिति यह है कि व्यापारियों को मक्का रखने अपनी गोदामों में जगह कम पड़ रही है।


एक जानकारी में कृषि उपज मंडी समिति के प्रभारी सचिव भागीरथ अहिरवार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अब तक करीब 2 लाख 92 हजार क्विंटल मक्का की आवक हो चुकी है। उनका मानना है कि क्षेत्र में मक्का की पैदावार का रकबा बढऩे के कारण इस बार मंडी में मक्का की बंपर आवक हो रही है। उनका कहना कि यहां मक्का की बंपर आवक को देखते हुए रेलवे के रैकों के माध्यम से मक्का देश के अन्य राज्यों में निर्यात हो रही है।अन्य राज्यों में इंथॉल और शराब के लिए होती है निर्यात

शहर के ग्रेन मर्चेंट व्यवसायी राजेश जैन का कहना है कि व्यवसायियों द्वारा रेलवे के रैकों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से मक्का निर्यात की जा रही है।

एक जानकारी में बताया कि अन्य राज्यों में मक्का का उपयोग पॉलट्रीफार्म, एवं इंथॉल बनाने तथा शराब बनाने आदि काम में उपयोग में लाया जाता है। मक्का का निर्यात कर कम्पनियों द्वारा मक्का को इंथॉल और शराब आदि फैक्ट्रियों में प्रदाय की जाती है।

Share:

राजस्थान : उपचुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बाद अब तक 92.68 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त

Sun Nov 10 , 2024
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा उपचुनाव-2024 (Assembly By-election-2024) के दौरान 7 जिलों में अब तक कुल 92.68 करोड़ रुपये की नकद एवं अवैध शराब (Cash and Illegal liquor) सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved