भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में स्थित शराब की दुकान में बीती बीस अगस्त को अड़ीबाजी और कर्मचारियों को पीटने वाले युवक को गिर तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने उसकी बहन को भी आरोपी बनाया था। वहीं रविवार को इस मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें एक प्रधान आरक्षक टीआई की मौजूदगी में महिला को चांटा जड़ता दिख रहा है। पूरा घटनाक्रम टीआई महेंद्र मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी नार्थ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने चांटा मारने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड दिया है।
जानकारी के अनुसार शक्ति नगर निवासी बिट्टू अहिरवार 30 साल ऑपे चलाता है। बीती बीस अगस्त को बिट्टू शराब के नशे में धुत होकर घर के पास में स्थित शराब की दुकान में गेट में लात मारता हुआ घुसा था। जहां आरोपी ने कर्मचारियों से मारपीट कर मु त में शराब देने की मांग की थी। बदले में कर्मचारियों ने भी डंडे से उसकी धुनाई की। पीछे से भाई को बचाने उसकी बहन रचना अहिरवार मौके पर पहुंची। जहां वह भाई को दुकान से बाहर लेकर निकली। इसी बीच दुकान के कर्मचारियों ने डायल 100 पर सूचना दी। सूचना के बाद में टीआई महेंद्र मिश्रा और उनकी टीम मौके पर पहुंची। बिट्टू की धुनाई कर पुलिस ने उसे वाहन में बैठाया। इसी बीच दुकान का एक कर्मचारी हेड कांस्टेबल जगदीश विशकार्मा को लेकर रचना की ओर गया और कहा की यह महिला आरोपी को बचा रही थी। जिससे गुस्साए जगदीश ने रचना को चांटा जड़ दिया। पुलिस का तर्क है कि रचना जगदीश से बदसलूकी कर रही थी। हालांकि वीडियो में वह पुलिस से अभद्रता करती नहीं दिख रही है। वहीं वीडियो में दिख रहा एक अन्य पुलिसकर्मी भीड़ में लाठी चार्च करते साफ दि ा रहा है। पूरा वीडियो देखने के बाद में एसपी जगदीश विशकर्मा को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved