img-fluid

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत को बताया अहम साझेदार, भारतीय कारोबारियों से मिले

December 20, 2024

नई दिल्ली. ब्रिटिश (British) प्रधानमंत्री ( Prime Minister) कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने लंदन स्थित अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में 13 भारतीय कंपनियों (Indian companies) के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। ब्रिटिश सरकार (British Government) ने मुलाकात को द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने और निवेश प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए एक ‘सुव्यवस्थित पहल’ बताया।

बुधवार को यह मुलाकात पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टार्मर की बैठक के बाद हुई। सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक विकास, सुरक्षा व रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों के साथ एक महत्वाकांक्षी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी।
विज्ञापन


नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारतीय निवेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने प्रस्तावित भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के तहत रोजगार सृजन और विकास के अवसरों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों से भी मुलाकात की। बयान के अनुसार ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने नए वर्ष की शुरुआत में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर से शुरू करने की पुष्टि की है।

स्टार्मर ने व्यापारिक बैठक के संदर्भ में कहा, “भारत ब्रिटेन के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है और हम अपने पहले से ही मजबूत संबंधों को और मजबूत करते हुए, साथ मिलकर और अधिक अवसरों का लाभ उठाने की महत्वाकांक्षा रखते हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे भारत के कुछ वरिष्ठतम व्यापारिक नेताओं का डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत करते हुए तथा आर्थिक विकास और नवाचार पर ब्रिटेन के महत्वाकांक्षी फोकस को रेखांकित करते हुए खुशी हो रही है।”

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से समर्थित प्रतिनिधिमंडल ने राजकोष के चांसलर रेचेल रीव्स और विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ संबंधों को गहरा करने पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने किया, जिसने इस साल बीटी ग्रुप में एक बड़ा निवेश पूरा किया है।

मित्तल ने कहा, “यह व्यापार प्रतिनिधिमंडल एक महत्वपूर्ण क्षण पर आ रहा है, क्योंकि भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। समय के साथ, भारत-ब्रिटेन संबंध ऐतिहासिक संबंधों, आर्थिक तालमेल और बढ़ते भू-राजनीतिक संरेखण पर आधारित एक मजबूत, बहुमुखी साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं।”

उन्होंने कहा, “भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत आपसी विकास और सहयोग के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है। हमें उम्मीद है कि यह प्रतिनिधिमंडल कई सफल व्यावसायिक सहयोगों का मार्ग प्रशस्त करेगा। हम प्रधानमंत्री स्टारमर से उन क्षेत्रों पर मार्गदर्शन मांगेंगे, जिनमें सहयोग के बेहतर अवसर हो सकते हैं।”

बैठक में शामिल अन्य कंपनियों में भारत सेमी सिस्टम्स, बायोकॉन ग्रुप, ब्लू स्टार लिमिटेड, एस्सार ग्रुप, हीरो एंटरप्राइज, जेट सिंथेसिस, पीरामल ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टीवीएस मोटर कंपनी, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और यूपीएल लिमिटेड शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के साथ अपने दौरे का समापन किया।

Share:

GST काउंसिल की अगली बैठक 21 दिसंबर को, ATF को दायरे में लाने की संभावना पर हो सकता है मंथन

Fri Dec 20 , 2024
नई दिल्ली। माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल (Goods and Services Tax (GST) Council) की बैठक आगामी 21 दिसंबर 2024 को होने वाली है। राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में होने वाली बैठक में एविएशन टरबाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel-ATF) को जीएसटी के दायरे में लाने की संभावना पर विचार किया जा सकता है। काउंसिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved