img-fluid

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने कहा, भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि के लिए ब्रिटेन प्रतिबद्ध

November 29, 2022

लंदन । ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार संधि (FTA) की प्रतिबद्धता दोहराई है। इस संधि से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थ (economy) को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को बढ़ाने को लेकर हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसी के हिस्से के रूप में भारत के साथ नए एफटीए लाने पर विचार कर रहे हैं।



सुनक ने कहा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को बढ़ाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। भारत के साथ इस संधि करने पर ब्रिटेन विचार कर रहा हैं। सुनक ने पिछले महीने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पदभार ग्रहण करने के बाद विदेश नीति पर दिए पहले भाषण में इसका जिक्र किया।

उन्होंने 28 नवंबर को लंदन के लॉर्ड मेयर के औपचारिक भोज में यह भाषण दिया। सुनक ने कहा कि दुनिया भर में स्वतंत्रता और खुलेपन के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन प्रतिबद्ध हैं। एजेंसी

Share:

सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास होटल पर आतंकी हमला, चार मरे

Tue Nov 29 , 2022
मोगादिशु। सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace in Mogadishu) के पास एक होटल पर जोरदार आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है। हमले में सोमालिया (Somalia) के दो मंत्री घायल हो गए हैं और एक मंत्री बाल-बाल बचे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved