img-fluid

ब्रेकिंग: रतलाम में NIA का छापा, देशद्रोही संगठन सूफा केस की जांच मामले में कार्रवाई

July 17, 2023

रतलाम। एमपी (Madhya pradesh) के एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची है। मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से सूफा संगठन के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। टीम यहां इस केस से जुड़े मास्टरमाइंड (Master Mind) इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच कर सकती है।


आपको बता दें कि रतलाम में 40 से 45 युवाओं ने मिलकर संगठन बनाया था। इसकी स्थापना 2012 में रतलाम के रहने वाले असजद, जुबैर और अन्य मुस्लिम युवाओं ने मिलकर की थी। इसका उद्देश्य समाज में इस्लाम का प्रचार करना और समाज में आई विकृति को दूर करना था। पता चला है कि ये लोग युवाओं धर्म के नाम पर बरगलाकर अपने संगठन में शामिल करते थे। धीरे-धीरे संगठन से रतलाम के 60 से 70 युवा जुड़ गए। धर्म के प्रचार का उद्देश्य लेकर शुरू हुआ ये संगठन आतंकी गतिविधियों तक पहुंच गया। बताया जाता है कि ये पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन को फॉलो करते थे। हालांकि उसका नाम सामने नहीं आया है। ये संगठन स्लीपर सेल की तरह काम करता है। करीब एक साल पहले इसके सदस्यों को जयपुर दहलाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 

Share:

आप अगर घुमने जाने का प्‍लान बना रहे हो, तो जान ले ये जगह हो सकती है जानलेवा

Mon Jul 17 , 2023
  नई दिल्‍ली (New Dehli) । बारिश का मौसम (weather) सुहावना (nice) होने के साथ ही काफी रोमांटिक (Romantic) भी होता है। इस मौसम (Season) में ज्यादातर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग (planning) करते हैं। यहां जानिए कि अभी किन जगहों पर जाने से बचें। भारत के अलग-अलग शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved