• img-fluid

    30 अगस्त के पहले हर विधानसभा में खुलेंगे भाजपा कार्यालय, कमल के फूल का चित्र रहेगा

  • August 13, 2023

    विधानसभा का पूरा डाटा मौजूद रहेगा कार्यालय पर

    इंदौर। इस बार भाजपा (BJP) के टिकट घोषित होने के पहले ही पार्टी कमल के फूल को प्रत्याशी मानकर हर विधानसभा में चुनाव कार्यालय खोलने जा रही है। ये चुनाव कार्यालय 30 अगस्त के पहले खोले जाने के निर्देश प्रदेश संगठन ने दिए हैं। इन कार्यालयों की कमान संगठन के साथ-साथ विधानसभा संयोजक के हाथ में रहेगी और केवल यहां कमल के फूल का चिन्ह ही लगाया जाएगा।

    इसको लेकर हर विधानसभा (Assembly Area) में बैठकों का दौर जारी है। 30 अगस्त आखरी तारीख रखी गई है, लेकिन उसके पहले ही विधानसभा क्षेत्र में ऐसी जगह कार्यालय खोलना है, जो पूरी विधानसभा के केन्द्र में हों। दूसरे राज्यों के 230 विधायक और मंत्री प्रदेश के दौरे पर 19 अगस्त को आ रहे हैं, उसके पहले इन कार्यालयों को खोला जाना है। चुनाव में भी इन कार्यालयों से ही सभी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के पहले इन कार्यालयों से संगठनात्मक गतिविधि (organizational activity) संचालित की जाना है। खास बात यह रहेगी कि यहां न तो किसी बड़े नेता का फोटो होगा और न ही स्थानीय नेताओं का। केवल भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का फोटो ही वहां र्प्रमुख रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां उस क्षेत्र से संबंधित डाटा भी रखा जाएगा और कार्यालय की पूरी जवाबदारी विधानसभा संयोजक की होगी। इसको लेकर विधानसभा स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। कल राऊ विधानसभा की बैठक राजीव गांधी प्रतिमा के पास एक होटल में हुई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, रवि रावलिया और जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर भी मौजूद थे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि 20 तारीख को दूसरे क्षेत्र के विधायकों के आने के पहले इन कार्यालयों पर गतिविधियां शुरू कर दी जाएं।

    Share:

    गाड़ी टकराने के विवाद में दो भाइयों को मारे चाकू

    Sun Aug 13 , 2023
    इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र में गाड़ी टकराने के विवाद में दो भाइयों को चाकू मारे। दोनों को गंभीर चोंटें आई हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावरों में युवतियां भी शामिल हैं, वहीं हमलावर नशे में भी बताए जा रहे थे। इनकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।   शांंति नगर महू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved