• img-fluid

    बीजेपी सांसद ने ओवैसी को बताया श्रीराम का वंशज, कहा- अखिलेश एक नंबर का धोखेबाज

  • February 14, 2022

    नई दिल्ली। यूपी के गोंडा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भगवान श्रीराम का वंशज बताया है। उन्होंने कहा कि वो ईरानी नहीं क्षत्रिय (Irani not Kshatriya) हैं। बृजभूषण ने ये बात उस वक्त कही जब वो अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से अपने बेटे के पक्ष में वोट करने की अपील की और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

    उन्होंने मंच से विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रतीक जीत करके जाएंगे तो वो गरीब के लिए काम करेंगे और मोदी के बगल खड़े होंगे और दूसरा कोई जीतकर जाएगा तो जिन्ना की विचारधारा (Jinnah’s ideology) के बीच खड़ा होगा। बीजेपी सांसद ने परिवारवाद पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में पहले मोतीलाल के बेटे जवाहरलाल, जवाहरलाल के बाद इंदिरा गांधी। संजय गांधी संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी चल रहा है। यही हाल मुलायम परिवार का है यही हाल लालू परिवार का है, ठाकरे परिवार का है, यही हाल पासवान परिवार का, यही हाल सभी पार्टियों का है।


    उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का प्रत्याशी जीतकर आएगा तो पीएम मोदी (PM Modi) के बगल में खड़ा होगा और अगर दूसरी पार्टी का जीता तो जिन्ना की विचारधारा के बगल में खड़ा होगा और आतंकवाद (terrorism) के लिए काम करेगा। हिजाब मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग हिजाब लेकर आ गए, ये लोग कहते हैं कि ये हमारा धर्म है मजहब है ठीक है लेकिन हमारे जैन संप्रदाय के लोग हैं जो वस्त्र नहीं पहनते हैं, नागा संप्रदाय के लोग हैं जो वस्त्र नहीं पहनते लेकिन वह समाज के लिए पहनते हैं ढक कर रखते हैं वो भी थोड़ा कुछ ना कुछ जरूर पहनते हैं सबकी अपनी मर्यादा होती है। ‘

    उन्होंने इशारे में बताते हुए कहा कि ‘अगर वो हिजाब बांधने को अडिग हैं तो कल हमारे बच्चे ये कह दें कि हम जैन संप्रदाय से हैं हम नंगे जाएंगे, तो क्या करोगे। इसलिए देश का ध्यान भटकाने के लिए, मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए काम को कैसे रोका जाए इसके लिए रोज नए नए मामले लेकर आ जाते हैं।’ ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से है। क्योंकि अखिलेश (Akhilesh) मुसलमान का वोट चाहते तो हैं खुलकर के मुसलमानों (Muslims) को यह क्रेडिट नहीं देना चाहते, मुसलमान नेताओं को बैठाना नहीं चाहते हैं और अखिलेश तैयार नहीं है। अखिलेश एक नंबर का धोखेबाज है बाप को धोखा दे दिया चाचा को धोखा दे दिया। धोखा देना उसका काम है स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) भी लूट गए। उनको कुछ मिला नहीं 20-30 सीट के वादों को लेकर गए थे। ओवैसी की लड़ाई और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप (Muslim Leadership) किसके हाथों होनी चाहिए।


    ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए बीजेपी सांसद ने कहा जहां तक भी जानकारी है वो पुराना छत्रिय है वो भगवान राम का ही वंशज है ईरान वाला नहीं है। वही आज हो रहे मतदान के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि रालोद और पालोद सब चुनाव के बाद खत्म, मुसलमान इस बार अंतिम बार सपा के साथ है। मुसलमान या तो अपना समीकरण बनाएगा या तो ओवैसी (O) को नेता मानेगा या कोई और दरवाजा ढूंढेगा। जैसे मुसलमान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से हटा छोटी पार्टी में सिमट कर रह जाएंगे प्लस यादव 2 से 6 सीट पाएंगे सपा की कहानी खत्म।

    Share:

    उम्र बढ़ने के साथ रोटी-चावल खाना चाहिए या नहीं, यहा जाने इसका सही जवाब

    Mon Feb 14 , 2022
    नई दिल्ली। यदि आप घर पर हैं साथ ही फिजिकल एक्टिविटी (physical activity) बहुत कम है और उम्र बढ़ रही है, तब क्या आपको रोटी या चावल (Roti or rice) खाना कम कर देना चाहिए। जबकि भारतीय भोजन का प्रमुख हिस्सा रोटी या चावल ही है। ये मैक्रोन्यूट्रीएंट्स (macronutrients) या कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) हमें दिन भर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved