birthday special-संघर्ष और गायिकी के दम पर बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाने वाली गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का जन्म 12 मार्च, 1984 को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के छोटे से गांव ब्रह्मपुर में हुआ था। श्रेया को बचपन से ही संगीत में खास रुचि थी। उन्होंने महज चार साल की उम्र में अपनी मां से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा ली और हारमोनियम बजाना भी सीखा। इसके बाद उनके माता-पिता ने श्रेया का संगीत की ओर झुकाव देखकर कोटा में महेशचंद्र शर्मा के पास शास्त्रीय संगीत की शिक्षा के लिए भेजा। साल 2000 में श्रेया घोषाल जीटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का हिस्सा बनीं ओर विजेता भी चुनी गईं। इस शो और अपनी मधुर आवाज के कारण श्रेया को बहुत पहचान मिली।
श्रेया Shreya Ghoshal ने ‘सा रे गा मा पा’ जीतने के बाद 18 महीनों तक कल्याणजी से संगीत की शिक्षा ली और साथ ही क्लासिकल म्यूजिक ट्रेनिंग भी जारी रखी। साल 2002 में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘देवदास’ से श्रेया को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म में गाए गीत गीत ‘’बैरी पिया’ के लिए श्रेया को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। इस फिल्म में श्रेया ने कुल पांच गीत गाये थे और सभी गीतों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद श्रेया बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं। श्रेया ने हिन्दी के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल,तेलुगु और भोजपुरी में भी गाने गाए हैं।
श्रेया Shreya Ghoshal के मशहूर गानों में धीरे जला (पहेली), जादू है नशा है (जिस्म),बरसो रे (गुरु), तेरी ओर (सिंह इज किंग), दीवानी मस्तानी(बाजीराव मस्तानी),तुझ में रब दिखता है (रब ने बना दी जोड़ी), सुन रहा है न तू(आशिकी 2) आदि शामिल हैं। श्रेया ने फिल्मी गीतों के अलावा टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कई धारावाहिकों के लिए भी गीत गाये। इसके अलावा श्रेया छोटे पर्दे पर भी कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं, जिसमें इंडियन आइडल, अमूल वॉइस स्टार ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद शामिल हैं।
देश और दुनिया में अपने संगीत की बदौलत पहचान बना चुकी श्रेया घोषाल ने दस साल तक डेट करने के बाद साल 2015 में अपने दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी कर ली। शादी के लगभग छह साल बाद श्रेया ने मई 2021 में अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दिव्यान रखा है। श्रेया अभी भी गायकी में सक्रिय हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved