• img-fluid

    Bigg Boss OTT 3: शिवानी-कृतिका में हुई धक्का-मुक्की, अरमान पर भड़के लोग

  • July 23, 2024

    मुंबई (Mumbai)।‘बिग बॉस ओटीटी-3’ (Bigg Boss OTT 3) के घर में कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी (Kritika Malik and Shivani Kumari) की जोरदार लड़ाई हुई। दरअसल, कृतिका किचन में खड़े होकर खाना बना रही थीं। उन्होंने शिवानी से कहा, ‘शिवानी एक बार नहा ले।’ शिवानी बोलीं, ‘मैं नहाऊंगी नहीं।’ कृतिका बोलीं, ‘नहीं बाबू! अरे पूरे दिन अपन ऐसे रहते हैं और फिर किचन में काम करते हैं। मैं भी तो नहाकर आई हूं न। नार्मल बोल रही हूं।’ शिवानी बोलीं, ‘अंदर से मुझे पता नहीं कैसा अजीब-अजीब लग रहा है।’ ऐसे में रणवीर ने शिवानी को बताया कि बाथरूम में गर्म पानी आ रहा है।



    कृतिका ने लिया फैसला
    कृतिका बोलीं, ‘मैं तो ठंडे पानी से नहाकर आई हूं क्योंकि हम खाना बना रहे हैं न, शिवानी इसलिए बोल रही हूं।’ शिवानी चिढ़ गईं। शिवानी बोलीं, ‘सुबह का खाना थाेड़ी बना रहे हैं। शाम का खाना बना रहे हैं।’ कृतिका बोलीं, ‘देख मैं बहस नहीं कर सकती तेरे से। नहाना है तो नहा।’ शिवानी बोलीं, ‘मैं नहीं नहा रही।’ कृतिका भड़क गईं। कृतिका बोलीं, ‘ठीक है! मैं खाना खुद बना लूंगी।’

    शिवानी की इस हरकत पर भड़कीं कृतिका
    इसके बाद शिवानी कपड़ा उठाकर किचन का स्लैब साफ करने लगीं। कृतिका को गुस्सा आने लगा। कृतिका ने घरवालों को बताया कि अभी शिवानी पैर ऊपर करके खुजला रही थी और उसके बाद काम करने लगी। शिवानी भड़क गईं और कहने लगीं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था। दोनों की बहस होने लगी और फिर दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगीं। शिवानी ने कृतिका को हाथ लगाया तो कृतिका भड़क गईं। कृतिका ने शिवानी को धक्का दे दिया।

    क्या कर रहे थे अरमान?
    जब शिवानी और कृतिका की लड़ाई हो रही थी तब अरमान साइड में खड़े होकर दोनों की लड़ाई देख रहे थे। सामने आए वीडियो में अरमान न ही शिवानी को रोकते नजर आ रहे हैं और न ही कृतिका का साइड लेते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसे में अरमान को कृतिका के साथ खड़े रहना था और शिवानी के खिलाफ बोलना था। इतना ही नहीं, अरमान को कृतिका को भी रोकना चाहिए था ताकि वह गुस्से में अपना हाथ न उठाए। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये कह रहे हैं कि अरमान साइड में इसलिए खड़ा था क्योंकि वह कृतिका को लाइमलाइट में आने देना चाहता था और कृतिका के मुद्दे को अपना नहीं बनाना चाहता था।

    Share:

    सऊदी अरब : नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण लागू, भारतीय कामगारों को दिया झटका

    Tue Jul 23 , 2024
    रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सरकार (Government) ने नौकरियों (Jobs) में स्थानीय लोगों (Locals) को ज्यादा मौका देने के लिए अहम फैसला लिया है। सऊदी अरब ने निजी क्षेत्र में 25 प्रतिशत इंजीनियरिंग नौकरियां (25 percent engineering jobs) स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दी हैं। नौकरियों को लोकेलाइज करने का ये निर्णय 21 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved