img-fluid

Bigg Boss 18 : अरफीन ने सारा को नहीं, इस सदस्य को बताया Bigg Boss 18 का विनर

November 10, 2024

मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18 ) से बाहर निकलने के बाद अरफीन खान ने कई बड़े दावे किए। अरफीन ने कहा कि उनका शो में जाने का मकसद पूरा हो गया है। अरफीन बोले, “बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार नमाज पढ़ना शुरू किया। बहुत समय से मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन पढ़ नहीं पा रहा था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता है।” इसके अलावा, अरफीन ने अपने टॉप-2 कंटेस्टेंट का नाम भी बताया।


विवियन के बारे में क्या बोले अरफीन?

अरफीन ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे रजत दलाल और चाहत पांडे पसंद हैं, वे जैसे हैं वैसे दिख रहे हैं। वे सच्चे हैं। वे हेरफेर नहीं करते हैं। लेकिन अविनाश, ईशा और एलिस किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, यहां तक कि विवियन भी। अविनाश तो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी जीतने के लिए किसी को भी गटर में डाल सकता है।”



किसे मानते हैं ‘बिग बॉस 18’ का विनर?
इसके बाद, अरफीन से पूछा गया कि वह ‘बिग बॉस 18’ का विनर किसे मानते हैं? अरफीन ने जवाब देते हुए अपनी पत्नी सारा अरफीन खान का नाम नहीं लिया। अरफीन ने कहा, ‘मेरे हिसाब से ‘बिग बॉस 18’ का विनर रजत दलाल है। रजत, जितना उसके बारे में मुझे बोला गया है कि बाहर उसकी लाइफ ये है वो है, इस घर में उसके अंदर सबसे ज्यादा बदलाव आया है। न वो किसी को मारता है, मैंने सुना था वो फेसबुक लाइव पर मारता है। न वो किसी को गाली देता है, मन में देता है।’

Share:

फिल सॉल्ट के आगे WI नतमस्तक, शतक जड़ लूटी महफिल

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्‍ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies and England) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने शतक जड़ महफिल ही लूट ली। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved