भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज से सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं। भोपाल (Bhopal) में किराना दुकानें सुबह से ही खुल गई हैं। वहीं खाद-बीज, सीमेेंट, सरिया, सेनेटरी, इलेक्ट्रिकल, टाइल्स, हार्डवेयर, पेंट एवं चश्मे की दुकानें भी खुल गई हैं। नशे को शौकीनों के लिए शराब दुकानें भी खुल गईं हैं। लोगों को सुरक्षा और नियमों के दायरे में रखने के लिए जहां 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं, वहीं नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की 118 टीमों को भी फील्ड पर उतारा गया है। यह टीम लोगों और दुकान पर नजरें रखेंगी। नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर उसके खिलाफ ऑन स्पॉट (On Spot) कार्रवाई की जाएगी। लोग यह भी ध्यान रखें की एक जगह 6 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।
अब राह हुई आसान
अभी तक सड़क पर घूमते लोगों को अस्थाई जेलों में ठूंस दिया जाता था, लेकिन अब प्रशासन ने इतनी गतिविधियां खोल दी हैं कि खुले क्षेत्रों के आधार पर लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved